Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

केन्द्र के मोदी सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर हुआ है : नीरज ठाकुर

  • वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए भूपेश सरकार पूरी तरह से सजग
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – गरियाबंद जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज सिंह ठाकुर ने केन्द्र सरकार के कृषक विरोधी तीन काले कानून पर कहा कि इन तीन काले कानून विधेयक से न्युनतम समर्थन मूल्य को खत्म किया जा रहा है। केन्द्र सरकार के नये कृषि कानून के खिलाफ हरियाणा पंजाब, उत्तरप्रदेश से हजारों किसान केन्द्र सरकार तक अपनी आवाज पहुचाने के लिए शांतिपूर्वक दिल्ली जा रहे थे, लेकिन इन अन्नदाताओं किसानों को दिल्ली के सीमाओं के बाहर ही रोक दिया उन पर आंसू गैस छोडी गई कडाके के ठंड में पानी की बौछार किसानों पर किया गया।

किसान देश की नीव होती है देश के विकास में सबसे अहम स्थान किसानों का होता है। किसानों के उपर इस तरह के सख्त कार्यवाही से केन्द्र के मोदी सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर हुआ है। श्री ठाकुर ने आगे कहा कि यह कैसी विडंबना है कि देश की अन्नदाता अपने हके लिए सडक पर उतरकर अपना हक मांग रहे हैं और मोदी सरकार दमन पूर्वक किसानों के उपर कार्यवाही कर रही है। दिल्ली में शांतिपूर्वक अपना हक मांगने जाने पर किसानों के साथ हुई घटना पुरे देश के सामने है।

श्री ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ राज्य के विकास के लिए पुरी तरह सजग है। राज्य के स्र्वागीण विकास के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल पुरी तन्मयता से और समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार किसानों की सरकार है। 22 माह में तीसरी बार किसानों के धान की 25 सौ रूपये दर पर धान की खरीदी करने जा रही है। 25 सौ रूपये प्रति क्विंटल में धान खरीदने वाला देशभर में एकलौती सरकार है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *