Recent Posts

February 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लगन संघर्ष और मेहनत से ही किसी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है — अरविंद लहरिया

रघु यादव मस्तुरी

मस्तूरी :जय माँ माहामाया क्रिकेट क्लब मटिया द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार को संपन्न हुआ।फाइनल मैच ग्राम पंचायत बुंदेला और मंगला के बीच खेला गया जिसमें प्रथम स्थान पर बुंदेला के टीम ने बाजी मारी। क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप महासचिव जिला युवा कांग्रेस बिलासपुर अरविंद लहरिया उपस्थित रहे, इस अवसर पर विजेता टीम बुंदेला को प्रथम पुरस्कार दिये व दुसरा पुरस्कार मंगला के क्रिकेट टीम को दिये।

और साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महासचिव अरविंद लहरिया ने लोगों को कहा कि लगन संघर्ष और मेहनत से ही किसी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है,खिलाड़ी भाइयों में खेल के साथ साथ भाईचारा व प्रेमभावना का होना बहुत ही आवश्यक है। क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में सरपंच मटिया दर्शन प्रजापति , वरिष्ठ राधेश्यम ,पंचराम सोनी ,पुरनसिंह, साधेलाल, अनिल, महेंद्र बाबा खान , रामु कैवर्त फागुराम , नितिश चतुर्वेदी, सुनिल प्रजापति व समस्त ग्राम वासी व खिलाड़ी गण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *