स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नॉलाजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशन में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश को आवेदन 19 अक्टूबर तक
1 min read- रायपुर, 14 अक्टूबर 2020
छत्तीसगढ़ शासन पर्यटन विभाग के अधीन स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नॉलाजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशन नवा रायपुर में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन और ऑफलाईन आवेदन 19 अक्टूबर 2020 तक किए जा सकते हैं।
इंस्टीट्यूट के प्राचार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2020-21 में सीधे बीएससी, हॉस्पिटेलीटी एण्ड एडमिनिस्ट्रेशन के तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष एवं तीन डिप्लोमा कोर्स डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा पद फूड एण्ड बेवरेज सर्विस, डिप्लोमा पद हाउस कीपिंग ऑपरेशन कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2020 में वृद्धि करते हुए 19 अक्टूबर 2020 तक कर दी गई है।
स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नॉलाजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशन नवा रायपुर नेशनल कॉउन्सिल फॉर होटल मैनेजमेंट एण्ड केटरिंग टेक्नॉलाजी, नोएडा से मान्यता, संबद्धता प्राप्त है। उन्होंने बताया कि राज्य के वे छात्र होटल प्रबंधन के विषयों पर तीन वर्षीय स्नातक डिग्री करने के इच्छुक है एवं एनसीएचम जेईई परीक्षा में किसी कारण से उपस्थित नहीं हो सके हैं वे भी शैक्षणिक सत्र 2020-21 से उपरोक्तानुसार डिग्री कोर्स के प्रथम वर्ष में सीधे प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण (विज्ञान, कला, वाणिज्य, एवं अन्य विषय) है।
डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स हेतु विस्तृत विज्ञापन, नियम शर्ते, शैक्षणिक अर्हता, आवेदन पत्र एवं शैक्षणिक शुल्क की जानकारी तथा ऑनलाईन आवेदन करने की सुविधा वेबसाइट www.ihmraipur.com के student corner पर उपलब्ध है। साथ ही विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.ihmraipur.com एवं www.chhattisgarhtourism.in पर एवं होटल जोहार छत्तीसगढ़, मिनोचा पेट्रोल पंप के सामने, तेलीबांधा, रायपुर छत्तीसगढ़ स्थित इंस्टीट्यूट के सीटी कार्यालय से तथा दूरभाष क्रमांक 0771-4014166 मोबाइन नंबर 88717-92093,93009-12780 एवं 87701-97441 से प्राप्त की जा सकती है।