आरएसपी में पूर्व सैनिकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति को प्रशासन से लगायी गुहार
पूर्व सैनिक संघ ने नगर प्रशासन व आरएसपी प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन, मिला भरोसा
राउरकेला। राउरकेला पूर्व सैनिक संघ ने राउरकेला स्टील प्लांट में पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित पदों पर पूर्व सैनिकों की ही नियुक्ति की मांग की है। इस मांग को लेकर ांघ के प्रतिनिधियों ने राउरकेला एडीएम येदुल्ला विजय से मुलाकात की और उन्हें अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन की एक प्रति राउरकेला स्टील प्लांट के सीईओ को भी प्रेषित की गयी है।
ज्ञापन में राउरकेला स्टील प्लांट में पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित पदों पर पूर्व सैनिकों को नियुक्ति देने में विभिन्न प्रकार के बहाने बनाकर उन्हें वंचित करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही प्लांट में विगत कई वर्षो से पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित पदों पर अन्य वर्ग के लोगों को नियुक्ति देने पर नाराजगी जाहिर की गयी है। इससे पूर्व सैनिक खासकर युवा पूर्व सैनिक सरकार द्वारा प्रदत्त सेवा के बाद पुनर्वास की सुविधा से वंचित हो रहे हैं। संघ का कहना है कि आरएसपी की ओर से अधिकांश पूर्व सैनिकों को लिखित परीक्षा में पास न होने का बहाना बनाकर नियुक्ति से वंचित किया जाता है। लेकिन पूर्व सैनिकों ने कई बार यह साबित किया है कि वे नियुक्त किए गए लोगों से कहीं ज्यादा योग्यता के साथ काम कर सकते हैं। संघ ने पूर्व सैनिकों को विभाग द्वारा प्रदत्त प्रमाणपत्र भी सेल द्वारा तवज्जो नहीं देने का आरोप लगाया है। खासकर राउरकेला स्टील प्लांट में हाल ही में पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित पदों पर कोई उपयुक्त प्रत्याशी न मिलने से अन्य वर्ग के प्रत्याशी को नियुक्ति प्रदान करने का विरोध किया गया है। यह मांग लेकर एडीएम कार्यालय पहुंचे पूर्व सैनिकों में संघ के महासचिव निर्मल कुमार दास, डा. एके सामल, डीएन पंडा, सी जेना, पीके बरिहा समेत अन्य शामिल थे।एडीएम ने पूर्व सैनिकों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए उनके पक्ष मेंं सकारात्मक कदम उठाने का भरोसा दिया।