Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अर्चना गौतम 26 फरवरी रविवार को गरियाबंद पहुंचेगी 

  • शेख़ हसन खान, गरियाबंद
  • बिग बॉस की फाइनलिस्ट कांस्टेंस्ट अर्चना
  • गौतम होगी नपा अध्यक्ष ट्रॉफी की समापन समारोह की मुख्य अतिथि

गरियाबंद। नगर के कान्हा कल्ब मैदान में आयोजित तीन दिवसीय नपा अध्यक्ष एवं राइसमिल एसोसिएशन ट्राफी का रविवार 26 फरवरी को फाइनल मुकाबला होगा। इस अवसर पर फाइनल मुकाबला और समापन समारोह की मुख्य अतिथि बिग बॉस की फाइनलिस्ट कांस्टेंस्ट रही फिल्मकार अर्चना गौतम होगी। अर्चना रविवार सुबह गरियाबंद पहुचेगी। संभावना है की पूरे दिन वह राष्ट्र स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उपस्थित रहेगी।

नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने बताया की गरियाबंद की पवन धरा में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रविवार शाम समापन होगा। समारोह में भारत को मशहूर टीवी सिनेमा अभिनेत्री एवम बिग बॉस सीजन 2022 की टॉप फाइनलिस्ट में रही अर्चना गौतम मुख्य अथिति होगी। इसके पहले शनिवार और रविवार को सुपर लीग मुकाबले होंगे। शाम को टॉप फोर के बीच सेमी फाइनल मैच होगा। जिसके बाद फाइनल मुकाबले खेले जाएगा।

मेमन में बताया की शुक्रवार शाम तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले मैच भिलाई और केरल के त्रिवेंद्रम के बीच खेला गया जिसमें रोमांचक मुकाबले में भिलाई ने 2–0 से जीत दर्ज की। शनिवार सुबह से लीग मैच शुरू हो गए, पूरे दिन आठ राज्यों की टाइम एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेगी।