Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नहीं रहे आरिफ मेमन, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, कोच एवं टीचर्स एसोसिएशन के थे जिला अध्यक्ष

1 min read
  • पिछले साल दुबई में जीता था गोल्ड मेडल
  • जिले में खेलों को बढ़ावा देने और खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में रहता था महत्वपूर्ण योगदान
  • रामकृष्ण ध्रुव गरियाबंद

टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आरिफ मेमन का आज सुबह निधन हो गया। वे गरियाबंद जिले की फुटबॉल टीम के कोच भी थे। वही अन्य कई खेलों के जानेमाने रेफरी के रूप में पहचाने जाते थे। उनके निधन पर गरियाबंद जिले में शोक की लहर है।

कोरोना बीमारी ने गरियाबंद के एक और चहेते शख्स को छीन लिया। कई सालों से टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रहे आरिफ मेमन का आज सुबह रायपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया वे बीते 15 दिन से कोरोना से जंग लड़ रहे थे। उन्होंने मंगलवार सुबह रायपुर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे दो बच्चे व पत्नी सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

उनकी असामयिक निधन की खबर सुन गरियाबंद के खेल जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई। विनयी स्वभाव के जानेमाने खिलाड़ी के साथ में मिलनसार व्यक्ति के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए थे व फुटबॉल खिलाड़ी के अलावा कोच के तौर पर भी वह सफल रहे। गरियाबंद फुटबॉल टीम उनके नेतृत्व में कई बार चैंपियन का सेहरा अपने सिर बांधा। उन्होंने रेफरी के रूप में कई खेलो का भी नेतृत्व किया।

गरियाबंद ज़िले में फुटबॉल के विकास में उनके योगदान को कतई भुलाया नहीं जा सकता। खेल जगत में अपनी अलग पहचान बनाए हुए थे जिन्होंने प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय खेल खेलने के लिए दुबई समेत कई अन्य देश जा चुके थे और अपना हुनर दिखाते हुए प्रदेस और ज़िले का नाम रौशन किए। उनके नेतृत्व में गई टीम ने कई खेलों में सिल्वर कथा गोल्ड मेडल कि दुबई में जीता। फ़ुटबाल से उनका लगाव जगजाहिर था। उन्होंने गरियाबंद में फुटबॉल के विकास के लिए बहुत ज्य्दा मेहनत किया । उनके कई अनगिनत खिलाड़ीयो ने नेशनल लेवल पर गरियाबंद की पहचान बनाई।

वे कुछ दिनो से बीमारी के चलते रायपुर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान ज़िंदगी की जंग हार गए और अंतिम साँसे ली, फ़ुटबाल के साथ सभी खेलो में उनका सहयोग रहा है। वे हमेशा हर खेल के हर वर्ग के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देकर आगे बढ़ाने के प्रयास करते थे। और गरियाबंद जिले में खेलो के आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे। टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने समय अपने संघ की माँग को दमदारी से प्रशासन के समक्ष रखा तथा अधिकारियों ,कर्मचारियों युवाओं के साथ ही समाज के हर वर्ग के बीच अपने कार्य एवं व्यवहार के कारण काफी लोकप्रिय थे।

आरिफ मेमन के निधन पर गरियाबंद शहर के सैकड़ों लोगों के साथ जिले भर से उनके चाहने वालों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है जिनमें शिक्षक राजनेता अधिकारी खिलाड़ी शामिल है उनके निधन पर क्षेत्रीय विधायक अमितेश शुक्ल, नरेंद्र देवांगन,नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन उपध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटके, सदिँप सरकार ,वँश सिन्हा ,संजय नेताम, युगल किशोर पांडेय, ओम राठौर,हरीश ठक्कर, रामकुमार वर्मा, साबिर भाई, कृष्णकुमार शर्मा, वीरू यादव, सन्दीप सरकार, रितिक सिन्हा, आबिद ढेबर, हरमेश चावड़ा, सन्नी मेमन, , सौरभ देवांगन, केशु सिन्हा, एन. के. वर्मा, गिरधर ठाकुर, यसवंत बघेल, विनोद सिन्हा, संजीव साहू, परमेश्वर निर्मलकर,छगन पचबीए, छन्नू सिन्हा, नितिन बखारिया, गिरीश शर्मा,शिवेश शुक्ला, बसन्त द्विवेदी, के पी श्रीवास, दीपक सरवैया, जमशीर कुरैशी,सूरज महाडिक, जितेंद्र सोनवानी, नन्दकुमार रामटेके, सुरेश केला, लोकेश सोनवानी, सलीम मेमन, दिनेश निर्मलकर, भगवंत कुटारे, हुलास साहू, गोविंद पटेल, सन्तोष साहू,ताहिर खान, लतीफ खान, अवनीश पात्र, भुवन यदु, पूरन साहू, टिकेंद्र यदु, दानवीर साहू, लोकेश ध्रुव, दिलीप वर्मा,खेमराज यादव, गोपी प्रजापति, होरी लाल साहू, ऐश्वर्य यदु, रणजीत साहनी, टिंकू ठाकुर, जीतू सेन, के साथ ही जिला शिक्षाधिकारी भोपाल तांडे, जिला मिशन समन्वयक श्याम चंद्राकर, बी. ई.ओ. आर. पी. दास, बी आर सी लखनलाल साहू, आर. के.तलवरे, आशीष ठक्कर, विकास रोहरा, प्रकाश सरवैया, अमित ठक्कर, विजय सिन्हा, आनंद झा, एस के नागे आदि ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंली दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *