जिले से अन्य जिले में आने-जाने हेतु ई-पास की व्यवस्था
1 min readबिलासपुर:नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु संपूर्ण बिलासपुर जिले को 14 अप्रैल 2021 प्रातः 6 बजे से 21 अप्रैल 2021 रात्रि 12 बजे तक कंटेनमेंट जो घोषित किया गया है। उक्त अवधि में अत्यावश्यक सेवा के लिए बिलासपुर जिले से अन्य जिले में जाने-आने हेतु जिला प्रशासन द्वारा ई-पास की व्यवस्था की गयी है।
आवेदक अपने मोबाईल के प्ले स्टोर में जाकर सीजी कोविड-19 ई-पास एप्प डाउनलोड कर आन लाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आॅनलाईन आवेदन प्रस्तुत करते समय आवेदक का फोटोग्राफ, पहचान पत्र, यात्रा के संबंध में दस्तावेज अपलोड किया जाना आवश्यक है।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री बी.एस. उईके ने बताया कि आवेदक को ई-पास हेतु कलेक्टर कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है, आनलाईन सीजी कोविड-19 ई-पास एप्प के माध्यम से आवेदक घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के पश्चात् आवेदक को ई-पास एप्प के माध्यम से स्वीकृति, अस्वीकृति के संबंध में जानकारी प्राप्ति की सुविधा उपलब्ध है।