Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पूर्व आईएएस बी एल अग्रवाल और उनके भाईयों की हुई गिरफ्तारी, ED ने गिरफ्तार कर किया गया कोर्ट में पेश

1 min read

छत्तीसगढ़ के बड़े अफसर के ऊपर फिर से कार्यवाही हुई।जिस मामले में इनकी गिरफ़्तारी हुई है उस समय उस मामले की चर्चा बड़े जोरो पर थी।बड़े पैमाने और ग्रामीण लोगो के नाम से बैंक अकाउंट खोलकर उनके खाते में बड़ी मात्रा में पैसे ट्रांसफर किये गए थे। आय से अधिक संपत्ति के साथ ही पद का दुरुपयोग करने के मामले में बर्खास्त आईएएस बाबूलाल अग्रवाल को आज रायपुर जिला न्यायालय में पेश किया गया ।

प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार देर रात को बाबूलाल अग्रवाल के साथ-साथ उनके दो भाईयों को भी गिरफ्तार किया है । फर्जी एकाउंट व कंपनी बनाकर करोड़ों की हेराफेरी मामले में बाबूलाल अग्रवाल की गिरफ्तारी की गई है ।


वर्ष 2010 में आईएएस बाबूलाल अग्रवाल के खिलाफ आईटी, सीबीआई और ईडी ने एक साथ कार्रवाई की थी। बर्खास्त आईएएस अधिकारी ने पद पर रहने के दौरान उसका दुरूपयोग करते हुए किसानों, मजदूरों के नाम पर बैंक खाता खुलवाया था, जिसकी जानकारी तक उन लोगों को नहीं थी, जिनके बैंक खाते चल रहे थे।
प्रदेश में भाजपा की डाॅ रमन सरकार कार्यकाल में हुए इस बड़े भ्रष्टाचार के खुलासे के बाद राज्य सरकार की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने बाबूलाल को सेवा से पृथक कर दिया था। हालांकि कैट में बाबूलाल ने आपत्ति लगाई, तो उन्हें बहाली भी मिल गई थी, लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें अब तक किसी भी जगह पर पदस्थ नही किया था।आज एक बड़ी कार्यवाही ईडी के द्वारा आज की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *