Recent Posts

March 4, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम का 17 फरवरी को राजिम आगमन

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम अपने एक दिवसीय प्रवास के तहत ,17 फरवरी शुक्रवार को संध्या 5 बजे राजिम पहुचेंगे। उनके आगमन पर गरियाबंद जिले के सभी ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राजिम बस स्टैंड के प.सुंदरलाल शर्मा चौंक में भव्य स्वागत किया जायेंगा। यहाँ श्री मरकाम प.सुंदरलाल शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भगवान श्री राजीवलोचन मंदिर पहुंच पूजा अर्चना करने के पश्चात “माघी पुन्नी- मेला ” के अभिन्न कार्यक्रम संध्याकालीन “महानदी- आरती” में शामिल होंगे । तत्पश्चात वे कोंडागांव के लिये रवाना होंगे।

उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर (ग्रामीण) के पूर्व महामंत्री डीके ठाकुर , वरिष्ठ कांग्रेस कांग्रेसी नेता नीरज ठाकुर ने देते हुये समस्त कांग्रेस जनो के साथ सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से कांग्रेस अध्यक्ष के स्वागत के लिए राजिम पहुंचने की अपील की हैं।