कला प्रेमियों ने कहा- वाह रायपुर स्मार्ट सिटी
1 min readइप्टा के मंच से टाउन हाल में हुआ ‘फांस’ का मंचन
रायपुर। नाटक फांस की प्रस्तुति ने वहां मौजूद सभी को सोचने के लिए मजबूर कर दिया। नाटक का मंचन देख कला प्रेमियों ने कहा- वाह रायपुर स्मार्ट सिटी।
जी हां हम बात कर रहे हैं इप्टा जन नाट्य संघ और रायपुर स्मार्ट सिटी की जिन्होंने संयुक्त रूप से नाटक ‘फांस’ की प्रस्तुति आयोजित कर सभी का दिल जीत लिया। पावस प्रसंग के अवसर पर यह पांचवीं श्रृंखला रही। सुप्रसिद्ध हिंदी कथाकार संजीव के उपन्यास पर आधारित नाटक है जिसका नाट्य रूपांतर संजय शाम ने किया। निर्देशन मिनहाज असद की रही। किसानों की व्यथा पर आधारित ‘फांस’ एक संवेदनशील नाटक है, जिसका मंचन कई देशों में किया गया है। रायपुरवासियों के अनुरोध पर इसका आयोजन नगर में हुआ।
इस आयोजन में वरिष्ठ साहित्यकार अरविंद मिश्र तथा रायपुर स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क विभाग का विशेष सहयोग रहा। इप्टा के सचिव श्री अरुण कठोटे ने उत्कृष्ट आयोजन के लिए सभी कलाप्रेमियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
मौके परजब वहां मौजूद कला प्रेमियों से द न्यू दुनिया. कॉम ने बातचीत की तो कहा कि इस तरह के आयोजन होने चाहिए। यह जागरूकता का मंच है। समाज को आएना दिखाने का मंच है।