Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कला प्रेमियों ने कहा- वाह रायपुर स्मार्ट सिटी

1 min read
Art lovers said- Wow Raipur Smart City

इप्टा के मंच से टाउन हाल में हुआ ‘फांस’ का मंचन
रायपुर। नाटक फांस की प्रस्तुति ने वहां मौजूद सभी को सोचने के लिए मजबूर कर दिया। नाटक का मंचन देख कला प्रेमियों ने कहा- वाह रायपुर स्मार्ट सिटी।

Art lovers said- Wow Raipur Smart City

जी हां हम बात कर रहे हैं इप्टा जन नाट्य संघ और रायपुर स्मार्ट सिटी की जिन्होंने संयुक्त रूप से नाटक ‘फांस’ की प्रस्तुति आयोजित कर सभी का दिल जीत लिया। पावस प्रसंग के अवसर पर यह पांचवीं श्रृंखला रही। सुप्रसिद्ध हिंदी कथाकार संजीव के उपन्यास पर आधारित नाटक है जिसका नाट्य रूपांतर संजय शाम ने किया। निर्देशन मिनहाज असद की रही।  किसानों की व्यथा पर आधारित ‘फांस’ एक संवेदनशील नाटक है, जिसका मंचन कई देशों में किया गया है। रायपुरवासियों के अनुरोध पर इसका आयोजन नगर में हुआ।

Art lovers said- Wow Raipur Smart City

इस आयोजन में वरिष्ठ साहित्यकार अरविंद मिश्र तथा रायपुर स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क विभाग का विशेष सहयोग रहा। इप्टा के सचिव श्री अरुण कठोटे ने उत्कृष्ट आयोजन के लिए सभी कलाप्रेमियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

मौके  परजब वहां मौजूद कला प्रेमियों से द न्यू दुनिया. कॉम ने बातचीत की तो कहा कि इस तरह के आयोजन होने चाहिए। यह जागरूकता का मंच है। समाज को आएना दिखाने का मंच है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *