Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पांच बेटियां पैदा होते ही गांव और रिश्तेदार वर्षों मारते रहे ताना… 2 बेटियां IAS, तीसरी बेटी IRS अधिकारी बनीं जबकि दो अन्य बेटियां इंजीनियर

1 min read
  • Oneindia hindi के सौजन्य से

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की फरीदपुर तहसील के नबदिया अशोक के चंद्रसेन सागर और मीना देवी के घर में जुलाई 1981 की शाम को पहली संतान के रूप में बेटी जन्मी। नाम रखा अर्जित सागर। फिर वक्त बीता और देखते ही देखते पांच बेटियां पैदा हो गईं। छठे नंबर पर बेटा हुआ। पांच बेटियों की पढ़ाई को लेकर अक्सर लोग ताने भी मारा करते थे कि इनको पढ़ा-लिखाकर कौनसा आईएएस बना दोगे?

इत्तेफाक तो देखिए लोगों के वो ‘ताने’ हकीकत बन गए। चंद्रसेन की पांच में से तीन बेटियों ने यूपीएससी परीक्षा पास करके इतिहास रच दिया। दो बेटियां आईएएस व तीसरी बेटी आईआरएस अधिकारी बन गई जबकि दो अन्य बेटियां इंजीनियर हैं। बेटी दामाद को मिलाकर इनके परिवार में दो आईएएस, दो आईआरएस व एक आईपीएस है। संभवतया यह यूपी का पहला परिवार है, जिसकी तीन बेटियों ने यूपीएससी एग्जाम पास किया है।

वन इंडिया हिंदी से बातचीत में चंद्रसेन सागर बताते हैं कि ‘मैं वो खुशनसीब पिता हूं, जिसकी पांचों बेटियां काबिल हैं। बड़े भाई सियाराम सागर फरीदपुर से विधायक रहे थे। मैं खुद दस साल तक भुता बरेली ब्लॉक प्रमुख रहा हूं। कभी हमारा परिवार राजनेताओं के तौर पर जाना जाता था, मगर अब लोग गर्व से इसे अफसर बेटियों वाला परिवार कहते हैं। पांचों बेटियों ने मेरी सोच से भी एक कदम बढ़कर सफलता हासिल की है। मैंने और पत्नी मीना ने कभी भी बेटियों को बोझ नहीं समझा था। शायद हमारी इसी सोच से बेटियों को पढ़ने लिखने का भरपूर अवसर मिला और वे अपनी मेहनत से अफसर बन गईं।

सबसे पहले बात करते हैं चंद्रसेन सागर की बड़ी बेटी अर्जित सागर की, जिसने वर्ष 2009 में अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की। 688वीं रैंक होने की वजह से आईआरएस मिला। वर्तमान में अर्जित सागर ज्वाइंट कमिश्नर कस्टम मुम्बई में पोस्टेड हैं। अर्जित की शादी आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा के सुरेश मेरुगु से हुई है। वो भी आईआरएस हैं।

  • चंद्रसेन कहते हैं कि पांचों बेटियां बचपन से ही होनहार थीं। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान बड़ी बेटी की मेहनत देखकर लगता था वो आईएएस बनेगी, मगर उसे आईआरएस मिला। आईएएस बेटी का पिता बनने का गौरव छह साल बाद वर्ष 2015 में दूसरे नंबर की बेटी अर्पित सागर ने दिया। अर्पित भी दूसरे प्रयास में सफल हुई थी। गुजरात कैडर की आईएएस अर्पित वर्तमान में बलसाड में डीडीओ तैनात हैं। अर्पित की शादी भिलाई छत्तीसगढ़ के बैंककर्मी विपुल तिवारी से हुई है।

तीसरे नंबर की बेटी अंशिका सागर व चौथे नम्बर की बेटी अंकिता सागर ग्राफिक इंजीनियर हैं। मुम्बई व नोएडा में प्राइवेट जॉब कर रही हैं। अंकिता ने बदायु यूपी के ग्राफिक इंजीनियर गौरव असोलिया से शादी की है। अंशिका अभी अविवाहित है। बेटा अमिश सागर फिल्म डायरेक्टर है। फिल्म मलंग में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं।

सबसे छोटी व पांचवीं बेटी आकृति सागर बड़ी बहनों के नक्शे कदम पर चली और यूपीएससी की राह पकड़ी। वर्ष 2016 में आकृति सागर ने भी अपने दूसरे प्रयास में कामयाबी हासिल कर ली। वर्तमान में आईएएस आकृति सागर दिल्ली जल बोर्ड की डायरेक्टर के रूप में सेवाएं दे रही हैं। आकृति सागर की शादी आईपीएस सुधांशु धामा से हुई है। ये बागपत यूपी के रहने वाले हैं। वर्तमान में दिल्ली में पोस्टेड हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *