रिपोर्ट दर्ज होते ही थाना प्रभारी के निर्देश पर तत्काल कार्यवाही चोरी का आरोपी चंद घण्टो में गिरफ्तार
रतनपुर: थाना अंतर्गत निवासी दीपेश जलकारे द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसके गोदाम से अज्ञात चोर ने ट्रेक्टर के 2 नग टायर डिस्क सहित चोरी कर लिया है जिसकी बाजारू कीमत लगभग 13000 रुपये है।
उक्त मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए थाने दार हरविंदर सिंह ने टीम गठित कर दिशा निर्देश देकर पतासाजी करने रवाना किया जिसमें पूछताछ के दौरान उत्तम विश्वकर्मा उम्र 42 निवासी रेस्ट हाउस के पास समान होने की जानकारी मिली इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।
उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक मनोज यादव, आरक्षक रामलाल सोनवानी सचिन तिवारी का विशेस योगदान रहा।