Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर विश्राम गृह का दरवाजा चौकीदार ने जैसे ही खोला सामने देखकर कांपने लगा 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • लकड़बग्घा विश्राम गृह के भीतर मुख्य दरवाजे पर बैठा था, कालोनी की पहुंची भीड़ ने भगाया 

गरियाबंद। मैनपुर नगर के वन विभाग विश्राम गृह में रात 10 बजे उस समय अफरा तफरी मच गई जब चौकीदार ने रेस्ट हाऊस का मुख्य दरवाजा खोला। दरवाजा के सामने ही हिंसक वन्य प्राणी लकड़बग्घा बैठा हुआ था। दहशत में चौकीदार ने तत्काल दरवाजे को बंद किया और इसकी सूचना वन विभाग कालोनी के लोगों को दिया गया। तत्काल बडी संख्या में लोग पहुंचे और लकड़बग्घा को बड़ी मुश्किल से विश्राम गृह से बाहर निकाला गया।

ज्ञात हो कि मैनपुर नगर के आसपास पिछले कई दिनो से हिंसक वन्य प्राणी लकड़बग्घा घुम रहा है। यह लकड़बग्घा सोमवार रात 10 बजे के आसपास बडी दीवार को फांद कर विश्राम गृह के भीतर प्रवेश कर गया। साथ ही बडे इत्मीनान से मुख्य गेट के सामने बैठा रहा चौकीदार रात को बिजली बंद करने के लिए जैसे ही अंदर से दरवाजा खोला सामने लकड़बग्घा को देखकर चौक गया। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी वन विभाग विश्राम गृह व कालोनी में जंगली भालू कई बार प्रवेश कर चुका है।