Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गर्मी बढ़ते ही पानी की तलाश में गौरघाट के नजदीक पहुंचा जंगली भालू

  • रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर। जंगलों के अंदर जहां एक ओर नदी नाले पोखर सूख जाने वन्य प्राणी प्यास मे इधर उधर भटक रहे हैं तो आग के चलते वन्यप्राणियो का हाल बेहाल हो गया है।

वन्यजीव पानी की तलाश मे गांवो के नजदीक तक पहुंच रहे हैं। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 4 किमी दूर मुख्य मार्ग गौरघाट से आगे हनुमान मंदिर के पास आज शाम 6 बजे के आसपास जंगली भालू जंगल क्षेत्र से दौड़ते गौरघाट के नजदीक पहुंचा रायपुर देवभोग मुख्य मार्ग में आने जाने वाले लोगों ने भालू को विचरण करते देखा।

जिसके बाद वाहन की आवाज सुनकर भालू जंगल की तरफ भाग गया। जिड़ार निवासी राहगीर रोहन मरकाम, देवेन्द्र सोरी, महेेन्द्र नेताम ने बताया कि गौरघाट के आगे हनुमान मंदिर के पास जंगली भालू जंगल से निकलकर मुख्य मार्ग मे विचरण कर रहा था जो वाहन की आवाज सुनकर जंगल की ओर भाग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *