आसना जंगल में जुआ खेल रहे जुआड़ियों पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही 07 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये
1 min readजगदलपुर से प्रकाश झा
आरोपियों के कब्जे से 42,690 / – रूपये नगदी बरामद मौके से 05 मोटर सायकल , 07 मोबाईल एवं ताश के पत्ते बरामद जप्त सम्पत्ति की कुल कीमत 2,50,000 / – रूपये ( मोटर सायकल , मोबाईल , नगद )
बटालियन कंगोली थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर को आसना जंगल में चल रहे जुआ के फड़ पर रेड कार्यवाही कर 07 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की गई है । ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुई थी कि आसना जंगल में कुछ जुआड़ी ताश के पत्तो पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा , अति . पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में रेड कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर दर्शित स्थल पर रेड कार्यवाही किया गया ।
रेड कार्यवाही के दौरान 07 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये जिनके फड़ एवं पास से 42,690 / -रूपये नगद , 07 नग मोबाईल , 05 नग मोटर सायकल , ताश के पत्ते बरामद किया गया । उक्त 07 आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है । उक्त जप्त सम्पत्ति की सम्पूर्ण अनुमानित कीमत – 2,50,000 / – रूपये ऑकी गई है ।
नाम आरोपी – 1. मनीराम मौर्य पिता तातीराम मीर्य निवासी फारेस्ट कालोनी कुम्हारपारा जगदलपुर
- मंधन पुजारी पिता महाजन पुजारी निवासी पुजारीपारा उलनार
- पवन त्रिपाठी पिता संतोष त्रिपाठी , निवासी समुंद चौक जगदलपुर
- अभिषेक नेगी पिता बी 0 एस 0 नेगी , निवासी पुलिस लाईन परपा
- अंकित पटवा पिता राम संजीव पटवा , निवासी हाटकचोरा जगदलपुर
- संदीप सिंह पिता स्व 0 रघुवीर सिंह निवासी अम्बेडकर चौक के पास नयामुंडा
- वेद कुमार धनकर पिता श्री एम 0 एच 0 धनकर निवासी -5 वीं बटालियन
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी निरी 0 एमन साहू , उनि 0 पीयूष बघेल , आर 0 बबलू ठाकुर , प्रकाश नायक , रवि ठाकुर , रवि सरदार , दीपक कुमार ।