भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र को आत्मासात करें : स्मृति ठाकुर
1 min read- खम्हारीपारा एंव नहरगांव में मानस सम्मेलन में शामिल होने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर पहुंचे
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 24 किलोमीटर दुर ग्राम बिन्द्रानवागढ खम्हारीपारा में श्रीराम चरित मानस सम्मेलन का आयोजन में शामिल होने गरियाबंद जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर पहुंचें और उन्होंने पुजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृध्दि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से गांव व क्षेत्र में जंहा एक ओर आपसी भाईचारा बनी रहती है वही सुख शांति और समृध्दि खुशहाली आती है। श्रीमती ठाकुर ने आगे कहा कि भगवान राम के चरित्र से प्रेरित होकर व्यक्ति आदर्श जीवन जी सकता है, हमे अपने जीवन में भगवान श्रीराम के चरित्र को उतारना ही सच्ची रामभक्ति होगी। भगवान श्रीराम मर्यादा पुरूषोत्तम थे। राम जन्म से ही भगवान थे उनके हर कार्य हमें शिक्षा मिलती है।
माता पिता बड़ो गुरू का सम्मान शालिनता, सरलता, सहजता और सभी से प्रेम प्राणियो मे सद्भावना की शिक्षा, प्राणियो के प्रति दया की भावना, ऊंच -नीच की भेदभाव को मिटाकर प्राणी एक समान की भावन की शिक्षा हमें रामायण से मिली है।
इस मानस सम्मेलन में आसपास लगभग 35 ग्रामों से हजाराें की संख्या में श्रध्दालुओं गण पहुच रहे हैं और इस दौरान सरपंच लक्ष्मी ध्रुव, श्रवण ठाकुर, भारत ठाकुर, पुरूषोत्तम दीवान आसपास व सभी ग्रामवासी क्षेत्रवासी इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।
वही ग्राम नहरगांव में भी मानस सम्मेलन में शामिल होने जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर पहुचें ।