Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विस परिसर में 70 हजार रिश्वत लेते सहायक अभियंता गिरफ्तार

Assistant Engineer arrested for taking bribe

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राजस्थान विधानसभा परिसर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यालय में सहायक अभियंता को गुरुवार को अधिशासी अभियंता के लिये 70 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Assistant Engineer arrested for taking bribe
ब्यूरो के महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) जितेन्द्र ढाका ने परिवादी ठेकेदार के बकाया बिलों के भुगतान के लिए 70 हजार रूपये की रिश्वत मांगी। आरोपी ने परिवादी ठेकेदार को 70 हजार रूपये की रिश्वत की राशि विधानसभा परिसर स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यालय में मौजूद सहायक अभियंता (एईएन) दिनेश पारीक को देने को कहा था।  उन्होंने बताया कि ब्यूरो ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।   उन्होंने बताया कि आरोपी ने परिवादी से उसके द्वारा किये निर्माण कार्य के बिलों के भुगतान के एवज में 70 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी। विधानसभा परिसर में की गई कार्रवाई के लिये विधानसभा अध्यक्ष की स्वीकृति ली गई थी।  आरोपी अधिशासी अभियंता ने सहायक अभियंता के जरिये यह रिश्वत की राशि ली थी। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।   एक अन्य रिश्वतखोरी के मामले में जयपुर पुलिस आयुक्तालय के एक बाबू को रिटायर्ड सिपाही से उसके नए वेतनमान के एरियर बनाने एवं पेंशन के भुगतान के एवज में पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।    ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी लिपिक रामलाल शर्मा ने पांच हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *