Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खटाल वितरण में भारी अनियमितता

Attack on complaint

शिकायत करने पर किया जा रहा है हमला
बलांगीर। बलांगीर जिला देवगाँ ब्लॉक के उपरझर पंचायत में गुहाल (खटाल) वितरण में भारी अनियमितता होने की शिकायतें आ रही थी। इस पंचायत की ओर से करीब 122 उपभोक्ताओं का पहचान कर कार्यादेश वितरण किया गया है। परंतु पंचायत के सरपंच प्रमोदिनी नायक के पति धुबलेश्वर नायक ने मनमानी करते हुए प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपये वसूलकर उपभोक्ताओं को कार्यादेश दिया है। जबकि जिन लोगों को खटाल के लिए कार्यादेश दिया गया है वे असली उपभोक्ता नहीं है एवं जो लोग असली उपभोक्ता हैं उन्हें खटाल मिला ही नहीं है।

Attack on complaint

इस बात को लेकर पंचायत के लोगों में असंतोष उपज रहा है। इस घोटाला का पर्दाफास करने के लिए उसी पंचायत के फटामुंडा गांव के मंगन राय नामक एक व्यक्ति ने सूचना अधिकार कानून में तथ्य मांगा था। परंतु वहां तथ्य देने के बजाय सरपंच के पति घुबलेश्वर नायक ने अपने समर्थकों के साथ मंगन राय के घर में घसकर हमला किया था। इस विषय में देवगाँ थाना में मामला दर्ज किया गया है। इस मामला की जांच बलांगीर एसडीपीओ को दिया गया है, परंतु वो घटना की जांच नहीं कर रहे हैं एवं आरोपी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। फटामुंडा गांव के लोग बलांगीर एसपी के कार्यालय में जाकर लिखित शिकायत दर्ज करवाया है। वे लोग इससे पहले बलांगीर जिलाधीश को भी लिखित जानकारी दिया था एवं उपरझर पंचायत में हो रहे घोटाला की जांच करने की मांग की थी। सूचना अधिकार कर्मी शंकर पाणिग्राही के साथ मंगन राय एवं अन्य ग्रामीण एससी के।शिवासुब्रमणी से मुलाकात कर उक्त शिकायत की है एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *