बूंदी बांटने की बात पर टंगिया से हमला, साँकरा थाना का मामला
1 min readपुलिस ने किया मामला दर्ज, ग्राम धरमपुर का मामला
shikha Das, Mahasamund
ग्राम धरमपुर में बूंदी बांटने की बात पर ग्रामीण पर टंगिया से हमला करने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। साँकरा थाना का मामला है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम धरमपुर निवासी लक्ष्मी प्रसाद 15 अगस्त को सरपंच सुशील भोई के कहने पर गांव में घर-घर जाकर बूंदी बांट रहा था। इसी दौरान गांव के बीच चौक के में माथामणी, बाबूलाल, करूणा व नवीन एकराय होकर बूंदी बांटने से मना किया। इस पर सभी ने मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान मेरे पिता, भाई सागर व कृ’ण कुमार बीचबचाव करने पहुंचे। तभी करूणा ने सागर के सिर पर हमला कर दिया। उसके बाद भी माथामणी, बाबूलाल, नवनी व करूणा ने सभी के साथ मारपीट की। इसी दौरान गांव के साहक राम, जीतू व प्रफुल्ल ने बीचबचाव किया। बाद इसके घायल को पिथौरा इलाज करने लाया गया। इधर शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 294, 323, 506 बी, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।