खिड़की पारापेट से कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश , अग्निशम विभाग ने बचाई जान
1 min read- सुसुश्री पात्र, अंगुल
- अंगुल अग्निशम विभाग के कार्य को प्रशंसा
अंगुल : जिले के सदर महाकुमा स्थित जिला मुख्य अस्पताल परिसर में आज एक रोचक तथा दिल दहलाने वाला घटना देखने को मिली है l मिली जानकारी के मुताबिक अनुगुल जिला मुख्य अस्पताल परिसर स्थित 5 मंजिला इमारत के तीन मंजिलें खिड़की के पारापेट के ऊपर एक शख्स बैठते हुए नीचे कूदकर ” शोले ” पिक्चर जैसी हरकत करके अपनी जान देने की कोशिश कर रहा था परंतु अंगुल जिला अग्निशमन विभाग मौके पर तुरंत पहुंचते हुए खुदकुशी करने वाला शख्स की जान बचाई है।
जिला अग्निशमन विभाग अधिकारी श्री प्रशांत कुमार धल के कहे अनुसार उनको 112 हेल्पलाइन से सूचना प्राप्त होते ही तुरंत दिन के 10:00 बजे अपने बचाव दस्ते के साथ मौका ए वारदात पर पहुंची एवं तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिए।
खुदकुशी करने वाला शख्स को काउंसलिंग करते हुए समझा-बुझाकर नीचे जैसे छलांग ना लगाएं उसकी व्यवस्था की गई एवं जिला प्रशासन की मदद से नीचे नेट बिछाई गई , बाद में अग्निशमन विभाग कर्मचारियों द्वारा खुदकुशी करने वाला आदमी को रेस्क्यू करते हुए ऊपर से नीचे लाया गया है l कोई कोई बोल रहे हैं कि खुदकुशी करने वाला आदमी थोड़ी पागल लगता है लेकिन जिले के चारों ओर से सभी वर्ग के लोग जिला प्रशासन एवं अंगुल अग्निशमन विभाग के बचाव कार्य को काफी सराहना किया गया है l