Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में शामिल हुए मंत्री अमरजीत भगत व प्रदेश के अनेक आदिवासी नेता

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • छत्तीसगढ़ में जल्द होगा आदिवासी कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन – अमरजीत भगत

मैनपुर – आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में सम्पन्न हुआ। इस अधिवेश में चार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्रजीत सिंह मालवी, श्याम सुन्दर हसता, अतुवा मुंडा, बेल्लैया नायक के उपस्थिति में अधिवेशन सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में छत्तीसगढ प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री एंव आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत भगत के नेतृत्व में प्रदेश भर से आदिवासी कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल हुए।

आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नई दिल्ली आई.सी.सी कांग्रेस कार्यलय में आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में आदिवासी समाज के विकास और उत्थान के सबंध में जंहा चर्चा किया गया वही छत्तीसगढ के भुपेश बघेल सरकार द्वारा आदिवासियों के हित में चलाई जा रही योजनाआें एंव छत्तीसगढ माॅडल को पुरा देश में एक माॅडल के रूप में किये जाने की बात कही गई।

श्री ध्रुव ने बताया कि इस राष्ट्रीय अधिवेशन में खाद्य मंत्री, गरियाबंद जिला प्रभारी मंत्री एंव आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ में जल्द ही आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन करने की बात कही है। छत्तीसगढ़ अधिवेशन की मेजबानी करेगा। उन्होने बताया कि जिसे पुरे राष्ट्रीय अधिवेशन मे स्वीकार किया गया है, आने वाले समय पर बहुत जल्द ही उनका तारीख तय होने वाला है। और छत्तीसगढ के राजधानी रायपुर में भव्य आयोजन कराया जायेगा। श्री ध्रुव ने कहा कि छत्तीसगढ प्रदेश में आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत भगत के नेतृत्व में आदिवासी कांग्रेस बहुत मजबूत है और लगातार कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *