Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मौसी मां मंदिर का हुआ भूमि पूजन

Aunty Maa temple happened in Bhumi Pujan

कांटाबांजी। बलांगीर रोड स्थित शांति फिलिंग स्टेशन से कुछ आगे श्री जगन्नाथ जी के मौसी मां के मंदिर का भव्य भूमि पूजन संपन्न हुआ। भूमि पूजन श्री धाम वृंदावन से पधारे महामंडलेश्वर महंत सच्चिदानंद शास्त्री जी महाराज के हाथों संपन्न हुआ।

Aunty Maa temple happened in Bhumi Pujan

इस भूमि पूजन के पुरोहित प. नवीन होता और यजमान गिरीश भाई सोनी और उनकी धर्मपत्नी थी। जगन्नाथ मंदिर पूजा कमिटी के सदस्य गिरीश सोनी ने बताया कि इस 9 डिसमिल जमीन को चटूअनका के निवासियों ने मौसी मां के भव्य मंदिर और एक कल्याण मंडप के निर्माण हेतु  सौंपा है। यहां पहले से गाँव की एक देवी की मन्दिर (गुड़ी) मौजूद है। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा पिछले कई वर्षों से शांति फिलिंग स्टेशन स्थित अस्थाई मौसी मां मंदिर में  9 दिन विराजमान रहते हैं। स्थाई मंदिर के भूमिपूजन से जगन्नाथ भक्तों में भारी हर्ष व्याप्त हैं। इस भूमि पूजन कार्यक्रम में बिदेशी बेहेरा, पूरनमल अग्रवाल, राजेंद्र बेहेरा, घनश्याम नियाल,बैकुंठ पुटेल,दीपक सेल्मा, वेदव्यास नाह,कुंजबिहारी बेहेरा, सन्तोष भाई और चटूअनका ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *