Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

माहवारी मिथ्या समस्या एवं समाधान पर किशोरी बालिकाओ के लिए जागरूकता अभियान

1 min read

बिलासपुर से प्रकाश झा की रिपोर्ट

बिलासपुर- चाइल्ड लाइन शिखर युवा मंच बिलासपुर, मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसायटी, कदम – ए स्टेप फॉरवर्ड एवं श्रद्धा महिला मंडल बिलासपुर के सहयोग से 11 अक्टूबर से किशोरी बालिकाओ के लिए माहवारी मिथ्या समस्या एव समाधान पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है उसी कड़ी में आज ग्राम देवरी सीपत बिलासपुर के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 बिलासपुर में किशोरी बालिकाओ के साथ माहवारी मिथ्या समस्या एवं समाधान के विषय मे जागरूकता कार्यक्रम किया गया गया जिसमें चाइल्ड लाइन बिलासपुर की सिनियर टीम मेम्बर सोमालिया पटेल जी के द्वारा किशोरी बालिकाओ को मासिकधर्म को लेकर हमारे समाज मे क्या क्या भ्रम फैला उस विषय मे बताया एवं मासिकधर्म के दौरान होने वाली समस्या का कैसे घरेलु उपायों से उपचार किया जा सकता है विस्तार से इस विषय मे बताया गया एवं सुश्री नेहा तिवारी जी के मासिक धर्म के दौरान किस प्रकार के योगासन किया जा सकता बताया गया गया एवं चाइल्ड लाइन समन्वयक संदीप राव मोहिते के द्वारा चाइल्ड लाइन 1098 नम्बर के कार्य एवं महत्व को बताया और गया एवं किशोरी बालिकाओ को श्रद्धा महिला मंडल बिलासपुर के सहयोग से सेनेटरी पेड़ एवं मास्क वितरण किया गया इस आयोजन को सफल बनाने में चाइल्ड लाइन टीम मेम्बर जनक यादव ,इंद्र यादव ,रवि वैष्णव,संतोष कैवर्त ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , सुशीला शर्मा, चीत्रलेखा बंजारे सुखबाई ,दीपा यादव , जानकी सांडे एवं मार्मिक चेतना अध्यक्ष श्रीमती अंकिता पाण्डेय , कदम ए स्टेप फॉरवर्ड की अध्यक्ष आँचल जैन एवं वालिंटियर आशा साव, खुशबू साहू, शबीहा परवीन, भावया शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *