Recent Posts

January 28, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में अल्ट्राटेक सिमेंट द्वारा एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बी.पी.डी केमिकल टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कप पर किया कब्जा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • मैनपुर क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए इस तरह के खेल का आयोजन लगातार किया जायेगा – हाॅजी गफ्फु मेमन

मैनपुर । जिन हाथों में आज तक क्षेत्र के लोग मकान बनाने के लिए फावडा,कैचा,रेंदा लेकर कार्य करते दिखाई देते थे आज राज मिस्त्री संघ का क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मैनपुर नगर में किया गया। लगभग 08 घंटे चले इस क्रिकेट प्रतियोगिता को देखने नगर सहित भारी भींड स्टेडियम में डटी रही और सबसे मजेदार यह रहा कि खेल प्रारंभ होने से लेकर समापन तक भारी भींड सिर्फ खेल प्रतियोगिता को देखकर जमकर मनोरंजन किये और हंस हंस कर लोट पोट होते रहे मानो आज संडे का दिन मैनपुर नगर व क्षेत्र के लिए काफी यादगार रहा है।

कादरी हार्डवेयर के संचालक हाॅजी गफ्फु मेमन के द्वारा अल्ट्राटेक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इस प्रतियोगिता में राज मिस्त्री संघ के पुरे विकासखण्ड से चार टीमों ने भाग लिया जिसमें बी.पी.डी केमिकल एंव अल्ट्राटेक सुपर के बीच फाईनल मैच खेला गया इस मैच में जिन्होने भी देखा दांतो तले उंगली दबाने मजबूर हो गये। क्योंकि जो भी बल्लेबाज मैदान पर उतरते तो या तो सीधा चौंका और छक्के की बौछार लगाते या फिर क्लीन बोल्ड होकर पहली ही बाल में वापस चले जाते क्योंकि आज क्रिकेट मैच में भाग लेने वाले प्रतिभागी कोई खिलाडी नही था बल्कि राज मिस्त्री के सदस्य थे जिनका काम लोगो का मकान निर्माण करना है।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य रूप से कादरी हार्डवेयर के संचालक हाॅजी गफ्फु मेमन, दिनेश कुमार दुबे, अश्वनी चंद्रा, विशेष अतिथि मैनपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव, वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान, गोंविद पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे, पुरस्कार वितरण के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हाॅजी गफ्फु मेमन ने कहा कि आज खेल प्रतियोगिता का आयोजन राज मिस्त्री संघ के भाईयों के लिए आयोजित किया गया था लगातार इनके द्वारा क्षेत्र में मकान व नव निर्माण का कार्य किया जाता है इनके मनोरंजन के साथ इनके भीतर छिपे प्रतिभाओं को निखारना इस खेल प्रतियोगिता का मकसद था उन्होने कहा कि हमारे क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है, जरूरत है कि इन्हे सही मंच और अवसर की।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा कि आज का खेल प्रतियोगिता मैनपुर क्षेत्रवासियों के बेहद यादगार रहा है, क्योंकि जिन राज मिस्त्री भाईयों के हाथों में आज तक हम क्षेत्र के लोग मकान बनाने वाले औजार देखा करते थे आज उनके हाथों में गेंद और बल्ला था उसके बावजूद भी उनके द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया। 08 घंटे तक कोई भी दर्शक अपने जगह से नही हिला और लोगों का खुब मनोरजंन हुआ साथ ही लोगों ने इस खेल प्रतियोगिता की जमकर तारीफ की। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन दिनेश कुमार दुबे ने किया और संचालन क्षेत्र के वरिष्ठ काॅमेट्रेटर दीपक यादव ने किया, इस मौके पर प्रमुख रूप से नोहर पटेल, रूपेश कश्यप, खेत्री कश्यप, अभयराम यादव, गोलु मेमन, कमलेश कश्यप, इम्तियाज मेमन, बलियार ध्रुव,मनीष पटेल, खेलन साहू, कुंदन ध्रुव, परमेश्वर पटेल, धन्नु ध्रुव, किर्तन निर्मलकर, हीरामन मरकाम, विष्णु, सुकचंद्र, धन्नु, थनवर, देवेन्द्र ठाकुर, छोटु कश्यप, चन्द्रहास यादव, डमरू ध्रुव, छगन यादव, पप्पु कश्यप, धन्नु ध्रुव, रोशन ध्रुव, रिंकु,झुमुक, परमेश्वर कश्यप, जगजीवन यादव, राज मरकाम, लोकेश सिन्हा, राजकुमार सोनवानी, छन्नु लाल यादव, डमेश, बलवंत बघेल, कार्तिक, तोरण, नोहर यादव, सुरेशकुमार, नारद पटेल सहित बडी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।