Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बाबा गुरु घासीदास जी संपूर्ण मानव जाति को सत्य का मार्ग दिखाया है – लोकेश्वरी नेताम

  • धवलपुर में बाबा गुरू घांसीदास की जयंती धुमधाम के साथ मनाई गई
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 10 किलोमीटर दुर ग्राम धवलपुर में समस्त सतनामी समाज द्वारा बाबा गुरू घांसीदास की जयंती आज शनिवार को धुमधाम के साथ मनाई गई। दोपहर 03 बजे शोभायात्रा निकालकर पालों चढाया गया कार्यक्रम में मुख्यअतिथि जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, विशेष अतिथि जनपद सभापति श्रीमती चंदा बारले, सरपंच नारद ध्रुव,अल्पसंख्यक विभाग के गरियाबंद जिलाध्यक्ष हबीब मेमन, पंच लखनगिरी गोस्वामी, यशवंत यादव, तुलेश राजपुत, नथन यादव, बिम्बेश्वरी ठाकुर, प्रिति कपील, महेन्द्र नागेश, गुजरात कमलेश, नुतन मरकाम, कन्हैया ठाकुर, कुलेश सिन्हा, गोंविद नायक, बजरंग यादव, रामलाल निषाद, अध्यक्षता मिठठु राम महिलांग, हेमलाल बारले विशेष रूप से उपस्थित थे सर्वप्रथम गुरू घांसीदास बाबा की पुजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृृध्दि और खुशहाली की कामना की गई।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोेकेश्वरी नेताम ने कहा कि आज धवलपुर में समस्त सतनाम समाज द्वारा गुरू घांसीदास जयंती मनाई जा रही है , इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से समाज में जंहा एकता और भाईचारा बनी रहती है। वही समाज में आपसी समरसता देखने को मिलता है। विशेष अतिथि जनपद सदस्य चंदा बारले ने कहा कि गुरू घांसीदास बाबा ने समाज को और सभी लोगो को सत्य की राह पर चलने की प्ररेणा दी। उन्होने समाज में एक नई जागृति लाई। श्रीमती बारले ने आगे कहा कि गरू घांसीदास बाबा की सत्य के प्रति अटुट आस्था की वजह से ही बचपन में कई चमत्कार दिखाये जिसका लोगो पर काफी प्रभाव देखा जा रहा है। सतनाम समाज सब को मिलजुलकर रहने की सीख देती है।

अल्पसंख्यक विभाग के गरियाबंद जिलाध्यक्ष हबीब मेमन ने कहा कि आज हम सब को चाहिए कि गुरू घांसीदास बाबा के बताये रास्तों पर चलकर समाज और प्रदेश व देश के विकास में अपना योगदान दे। युवा नेता लखनगिरी गोस्वामी ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए गुरू घांसीदास जयंती समारोह की सभी को बधाई दी।

इस दौरान जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने शेड निर्माण कार्य का भूमिपुजन किया और समाज के युवक युवतियों द्वारा पंथी नृत्य प्रस्तुत की गई।