Recent Posts

December 15, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बबीता मूर्ति बनी मांढर और अकोली के जनपद सदस्य

मांढर। धरसीवां जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 10 के अंतर्गत ग्राम मांढर और अकोली से बबीता मूर्ति जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 1100 से अधिक मतों से पराजित किया है। बता दे की बबीता मूर्ति के पति गणेशन मूर्ति इस क्षेत्र से पूर्व में जनपद सदस्य रह चुके हैं ।

दोनों लगातार मांढर सरपंच रहकर लोगों की सेवा कर चुके हैं। निर्वाचित जनपद सदस्य बबीता मूर्ति ने कहां कि मांढर अकोली से मुझे मतदाताओं द्वारा चुनने के लिए मैं सभी मतदाताओं का प्रति हृदय से आभार वयक्त करती हूँ । आपके विश्वास की नई दिशा में आगे बढ़ेंगे आपके कामों के प्रति खड़ा उतरूंगी ।