Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आएदिन यादव सहित अन्य पिछड़ों की हत्या की जा रही – लौटनराम

1 min read
Backward being killed

योगी व मोदी राज में पिछड़ों के हो रहा सामाजिक अन्याय
बलिया। राष्ट्रीय निषाद संघ व ओबीसी एसोसिएशन ने चौ. लौटनराम निषाद, वरिष्ठ सपा नेता लक्ष्मण गुप्ता का. रामकृष्ण यादव एडवोकेट, बरमेश्वर वर्मा प्रधान के नेतृत्व में बलिया जिलाधिकारी कार्यालय पर पिछड़ों की हत्या व आरक्षण हकमारी के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया।राष्ट्रीय निषाद संघ के राष्ट्रीय सचिव चौ. लौटनराम निषाद ने कहा कि आएदिन यादव सहित अन्य पिछड़ों की हत्या की जा रही है।

Backward being killed ballia news

23 मई से आजतक सैकड़ों यादवों व पिछड़ों की हत्या कर दहशत का माहौल कायम किया जा रहा है। योगी के राज में जिस तरह पिछड़ों की हत्या हो रही है, इससे जातीय संघर्ष छिड़ने की संभावना है। चुनाव जीतने के बाद भाजपा के सवर्ण पगला गए हैं।प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो गयी है, जंगलराज कायम है। थाना से जिला तक सवर्णों का एकाधिकार कायम हो गया है। गरीबों पिछड़ों की कोई सुनने वाला है। हत्या, बलात्कार, छिनैती, राहजनी से जनता में दहशत का माहौल है।
निषाद ने कहा कि योगी सरकार आरक्षण व्यवस्था को तहस नहस कर सामाजिक न्याय का गला घोंट रही है।मेरिट लिस्ट में खुलेआम हेरफेर कर पिछड़ों-दलितों की हकमारी की जा रही है।मोदी सरकार द्वारा सरकारी उपक्रमों का निजीकरण कर आरक्षण को खत्म करने की साज़िश की जा रही है।नई शिक्षा नीति ओबीसी,एससी व एसटी को पढ़ने से रोकने का षड्यंत्र है।उन्होंने कहा कि बलिया से शुरू सामाजिक अन्याय व पिछड़ा-दलित हत्या उत्पीड़न के विरुद्ध शुरू यह आंदोलन  रुकने वाला नहीं है।भाजपा से लोकतंत्र व संविधान को खतरा उत्पन्न होता दिख रहा है।झारखंड में भाजपाई गुंडों व हिन्दू आतंकवादियों द्वारा तबरेज़ की पिट पिट कर हत्या को चिंता का विषय बताते हुए कहा कि भाजपा देश के गंगा जमुनी तहजीब में खलल डालने में जुटी है।मोदी चुनाव में अपने को पिछड़ा अतिपिछड़ा बता रहे थे।पीएम बनने के बाद नील वर्ण श्रृंगाल की तरह पिछड़ों अतिपिछड़ों के संवैधानिक हकों पर डाका डलवा हकमारी करवा रहे हैं।   प्रदर्शन में राधेश्याम बिन्द, राजेश बिन्द प्रधान, रोहित साहनी पूर्व प्रधान, संजय साहनी प्रधान, रामकेवल बिन्द प्रधान, दिनेश बिन्द पूर्व प्रधान,प्रदुम्न बिन्द, डॉ. सत्यदेव निषाद आदि सहित हजारों लोव प्रदर्शन में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...