Recent Posts

February 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अपने ही समाज के बारे में अभद्र टिप्पणी कर बुरे फंसे मस्तूरी विधायक डॉ. बांधी

मस्तूरी: मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने विगत दिवस पचपेड़ी में अपने कार्यक्रम के दौरान सतनामी समाज के ऊपर अभद्र टिप्पणी किया था । जिससे भड़के समाज के लोगों ने सोशल मीडिया पर मस्तूरी विधायक डॉक्टर बांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर खूब विरोध प्रदर्शन कर रहे है। साथ ही मस्तूरी के कांग्रेस पार्टी के लोगों ने भी मस्तूरी जोंधरा चौक के पास डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी का पुतला दहन कर उनके विरोध में जोर शोर से नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किए हैं।

मस्तूरी विधायक डॉक्टर बांधी अपने बड़बोले पन के कारण एवं आए दिन अपने कार्यकर्ता एवं अन्य लोगों से अभद्र भाषा का उपयोग करने के कारण कई बार सुर्खियों में आ चुके हैं। आज के विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव, राजकुमार अंचल, लक्ष्मी भार्गव, लखन टंडन, अरविंद लहरिया,,अशोक रजवाल, दामोदर कांत, देवेंद्र कृष्णन, अरविंद लहरिया, नरेंद्र दिनकर, एनल ग्रीतलहरें, सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *