Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ट्रेन में छूटा सोना से भरा बैग, आरपीएफ ने लौटाया

1 min read
Bag full of gold

राउरकेला। दरभगा- सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन में बिहार के बेगुसराय जिला के कुमार अमित का बैग रांची में ट्रेन से उतरते समय छूट गया था। बैग में एक लाख से अधिक के जेवरात व कपड़े थे। सूचना के आधार आरपीएफ अधिकारियों ने उक्त ट्रेन राउरकेला पहुंचने पर ट्रेन की जांच कर बैग बरामद किया। कुमार अमित परिवार और रिश्तेदारों के साथ राउरकेला पहुंचे, जिसके बाद उन्हें उनका सामान सौंप दिया गया।

Bag full of gold

आरपीएफ अधिकारी गणेश पांडेय ने बताया कि बेगुसराय के साहबपुर कमाल निवासी कुमार अमित रांची अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने पत्नी पूजा व परिवार के अन्य दस लोगों के साथ शुक्रवार को ट्रेन संख्या- 07008 दरभगा – सिकंदराबाद एक्सप्रेस के कोच संख्या- एस- 4 में सफर कर रहे थे। ट्रेन रांची पहुंचने पर पता चला कि पूजा का एक काले रंग का एयर बैग छूट गया। रांची से ट्रेन खुलने के बाद अमित को जब इसका पता चला तो अमित ने तत्परता दिखाते हुए आरपीएफ के टोल फ्री हेल्प लाइन सहायता नंबर – 182 में फोन कर इसकी सूचना दे दी। सूचना के आधार पर राउरकेला आरपीएफ ने शनिवार सुबह 6:46 मिनट पर दरभगा – सिकंदराबाद ट्रेन के पहुंचते ही प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ एएसआइ जीसी राय की अगुआई में हेड कांस्टेबल डीएन राय,  कांस्टेबल यूसी पटेल ने एस-4 की सीट संख्या- 51 की जांच कर काले रंग का एयर बैग बरामद किया। कुमार अमित को इससे अवगत करा दिया। शनिवार को दोपहर में अमित, उनकी पत्नी पूजा कुमारी, भाई बबलू कुमार तथा साला आदित्य कुमार राउरकेला आरपीएफ पोस्ट पहुंचे। जहां आवश्यक औपचारिकता के बाद बैग सौंप दिया गया। अमित ने आरपीएफ अधिकारी एंव कमर्चारियों का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *