Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

त्रिपुरा के राज्यपाल बैस ने महाराज श्री रावतपुरा सरकार से लिया आशीर्वाद

1 min read
Bais took blessings from Maharaja Shri Rawatpura Sarkar

रायपुर। बुधवार को श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में त्रिपुरा के राज्यपाल श्री रमेश बैस का आगमन हुआ। श्री बैस ने यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति परम पुज्यनीय श्री रविशंकर महाराज श्री रावतपुरा सरकार जी से आशीर्वाद प्राप्त कर सौजन्य भेंट की।

Bais took blessings from Maharaja Shri Rawatpura Sarkar rawat 2

यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डॉ. अंकुर अरुण कुलकर्णी ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। वहीं श्री बैस ने यूनिवर्सिटी का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर कुलपति ने यूनिवर्सिटी में संचालित कला, कानून, विज्ञान, वाणिज्य, प्रबंधन, इंजीनियरिंग एवं फार्मेसी के पाठ्यक्रमों, योग्य प्राध्यापकों, सुव्यवस्थित प्रयोगशालाओं एवं सेंट्रल लाइब्रेरी, देश-विदेश की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों से किये गये एमओयू एवं प्लेसमेंट तथा आगामी गतिविधियों जैसे अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका का प्रकाशन एवं इंटरनेशनल कांफ्रेंस के आयोजन के बारे विस्तार से जानकारी दी।

Bais took blessings from Maharaja Shri Rawatpura Sarkar

राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी में पर्याप्त सुविधाओं एवं शैक्षणिक वातावरण तथा ग्रीन कैंपस के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल को स्मृति चिन्ह एवं महाराज जी का साहित्य भेंट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *