संयंत्र के आश्वासन पर विधायिका द्वारा धरना स्थगित
1 min readडोंगरीडीह । पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा बलौदाबाजार भाटापारा जिले के प्रभारी मंत्री टी.एस.सिंहदेव की अध्यक्षता में आयोजित डीएमएफ की बैठक संपन्न होने के बाद आज सीएसआर मुद्दे पर भी चर्चा किया गया। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जिले में निजी उद्योंगों की सीएसआर मद का फिलहाल बेहतर उपयोग नहीं हो पा रहा है। उन्होंने प्रभारी मंत्री और जिला कलेक्टर को विशेषकर सीमेन्ट कम्पनियों के सीएसआर के काम-काज से अवगत कराया।
मंत्री ने बैठक में उपस्थित सीमेन्ट कम्पनियों के प्रतिनिधियों से इस बारे में पूछताछ की। मंत्री नेे कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को भरोसे में लेकर विकास के कार्यो को अंजाम देनी चाहिए। काम शुरू करने के पूर्व उनके सुझाव को जरूर शामिल किया जाना चाहिए।प्रभारी मंत्री को इस बीच कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू द्वारा कल दिनांक 26 सितम्बर को, सोनाडीह स्थित नुओको सीमेन्ट कम्पनी (पूर्व में लाफार्ज सीमेन्ट )के विरूद्ध धरना प्रदर्शन किये जाने की जानकारी दी गई। उन्होंने सीमेन्ट कम्पनी के प्रबंधन से इस बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की मांगों को प्राथमिकता से पूरा किया जाना चाहिए। प्रबंधन ने रसेड़ा से मगरचबा मुख्य मार्ग तक जर्जर हो चुके सड़क को मरम्मत करने में अपना पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया और साथ ही आने वाले समय में भी स्थानीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियों के लोकहित में दिए कार्यो के प्रस्तावों को यथा संभव सीएसआर मद में लेने का आश्वासन दिया। मंत्रीजी के समक्ष हुई सकारात्मक चर्चा एवं संयंत्र प्रबंधन के आश्वासन के आधार पर कसडोल विधायिका सुश्री शकुन्तला साहू ने कल दिनांक 26 सितम्बर को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।