Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कलेक्टर ने किया बिलाईगढ़, भटगांव और सरसीवां सोसायटी का निरीक्षण

1 min read

बलौदाबाजार। 21अक्टूबर को जिलाधीश कार्तिकेया गोयल ने बिलाईगढ़, भटगांव और सरसीवां सोसायटी का दौरा कर धान खरीदी के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मिली कुछ विसंगतियों को दूर करने के कड़े निर्देश दिए। भटगांव सोसायटी के स्थानांतरित प्रबंधक को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने कहा कि इस साल खेतों में बोये गए फसलों की व्यापक गिरदावरी हुई है।

IMG-20191021-WA0017

दौरान मिले धान के वास्तविक रकबे के डेटा को धान खरीदी का आधार बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भू-अर्जन , अतिक्रमण एवं रास्तों पर बोये गए धान की खरीदी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्तियार नामा के आधार पर धान खरीदी के लिए पंजीयन नहीं किया जाएगा। जिलाधीश ने रैण्डम तरीके से कुछ किसानों के रकबे का धान खरीदी के लिए किये गए पंजीयन से मिलान भी किया। जिलाधीश ने राजस्व विभाग के पटवारी और सहकारी समितियों के कर्मचारियों को आपसी ताल-मेल के साथ इस काम को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप इस साल 15 नवम्बर से धान खरीदी का काम जिले में शुरू होगा। इसके लिए जिले में 86 प्राथमिक सहकारी समितियों के अंतर्गत 149 खरीदी केन्द्र बनाये गए हैं। खरीदी केन्द्रों के फड़ की साफ-सफाई का काम शुरू हो गया है। जिलाधीश ने भ्रमण के दौरान खाद-बीज गोदामों को भी देखा। समुचित तरीके से भण्डारण की व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। जिलाधीश के साथ दौरे में अतिरिक्त जिलाधीश जोगेन्द्र नायक, संयुक्त कलेक्टर अरविन्द पाण्डेय, जिला खाद्य अधिकारी राकेश गोलछा,एसडीएम शोरी, उप पंजीयक सहकारिता ठाकुर, सहकारी बैंक के नोडल अफसर लखेश्वर साहू सहित तहसील स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *