विधायक शकुंतला ने वन मंत्री मोहम्मद को खत लिखकर बलौदाबाजार जिले को हाथी प्रभावित जिला घोषित करने की माँग की
1 min readबलौदाबाजार l बलौदाबाजार जिले के कुछ गॉवों में पिछले दिनों हाथियों के दल ने आतंक मचा रखा था जिससे तकरीबन 100 गांव के किसानों के करीब 1000 एकड़ से भी ज्यादा फसल बर्बाद हो गया हैं । इसको देखते हुए कसडोल विधानसभा की लोकप्रिय विधायक सुश्री शकुंतला साहू ने छत्तीसगढ़ वन मंत्री मोहम्मद अकबर के नाम लिखित आवेदन लिखकर मांग की है कि बलौदाबाजार जिले को हाथी प्रभावित जिला घोषित किया जाए और किसानों को उनकी फसल क्षति की उचित मुआवजा दी जाए।
पिछले दिनों खबर प्रकाशित हुई थी जिसमें विधायक शकुंतला साहू लगातार हाथी से प्रभावित होने वाले गॉवों एवं फसलों पर नजर बनाए रहे और किसानों की हित की चिंता करते हुए शकुंतला साहू ने किसानों के हित को देखते हुए यह फैसला लिया कि किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का लाभ मिल सके इसके लिए विधायक महोदया ने छत्तीसगढ़ के वन मंत्री को इस बात से अवगत कराते हुए सार्थक पहल करने के लिए आवेदन प्रेषित कर किसानों के हित के दिशा में उत्कृष्ट योगदान दिये हैं।विधायक की इस उत्कृष्ट पहल से जिले के किसानों ने भरपूर स्वागत किया है उनका कहना है कि अगर विधायक की इस बात को वन मंत्री मान लेते हैं तो उनको जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई एक बड़ी मात्रा में हो सकती है इस पर कसडोल विधानसभा के किसानों ने अपनी विधायिका सुश्रीशकुंतला साहू का आभार एवं धन्यवाद भी माना है ।विधायक सुश्री शकुंतला साहू ने कहा कि पिछले दिनों किसानों ने जो दर्द सहा है मैन उस दर्द को महसूस किया है मैं उनके साथ हूं और इसी कारण मैंने मांग की है कि हमारे जिले को हाथी प्रभावित जिला घोषित किया जाए जिससे किसानों को उचित मुआवजा मिल सके । विधायक शकुंतला साहू ने कहा कि पिछले कई सालों से देखा गया है इस जिले में हाथियों की धमक बड़ी है और यह जिला हाथियों के रहने के लिए उचित जगह बन चुका है हाथियों के रहवासी क्षेत्र इस जिले के कई गांव हो चुके हैं ऐसे में मैं वन मंत्री से मांग करती हूं कि हमारे जिलों को हाथी प्रभावित जिला घोषित की जाए