Recent Posts

December 15, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नंदीग्राम में किसान महापंचायत में बलबीर सिंह राजेवाल ने प्रधानमंत्री को कहा- देश को पाकिस्तान से खतरा नहीं मोदी हैं

  • किसान नेता पश्चिम बंगाल समेत चुनावी राज्यों में बीजेपी के खिलाफ प्रचार अभियान चला रहे हैं।

हाबड़ा। नंदीग्राम में किसान महापंचायत में बलबीर सिंह राजेवाल के बिगड़े बोल, पीएम मोदी को देश के लिए पाकिस्तान से भी ज्यादा खतरनाक बताया। किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिंदुस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा करार दिया है। पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में किसान महापंचायत में राजेवाल ने कहा कि देश को पाकिस्तान या किसी देश से उतना खतरा नहीं है, जितना नरेंद्र मोदी से।

राजेवाल ने महापंचायत में कहा कि आज हमें महसूस हुआ कि यह सरकार सिर्फ वोट लेना ही जानती है। इसे वोट की चोट देनी चाहिए। आप जिसे चाहो उसे वोट दे दो, मोदी को वोट मत दो। मोदी देश के लिए आज सबसे बड़ा खतरा है। हमें पाकिस्तान से खतरा नहीं है, हमें किसी देश से कोई खतरा नहीं है, खतरा है अगर देश को तो नरेंद्र मोदी से।

तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर महीनों से आंदोलन कर रहे किसान नेता पश्चिम बंगाल समेत चुनावी राज्यों में बीजेपी के खिलाफ प्रचार अभियान चला रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार को नंदीग्राम समेत बंगाल में कई जगहों पर महापंचायत की। बीजेपी और केंद्र सरकार के विरोध के नाम पर कुछ किसान नेता सारी मर्यादाएं भूल रहे हैं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव टीएमसी और बीजेपी के लिए नाक की लड़ाई बन गई है। ऐसे में किसान नेताओं ने बीजेपी को हराने के लिए पश्चिम बंगाल में अपनी पूरी ताकत लगा दिया है। नंदीग्राम में ममता बनर्जी और कभी उन्हीं के बेहद खास रहे सुवेंदु अधिकारी के बीच मुकाबला है। यहां संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार को महापंचायत की और वोटरों से अपील की कि अपना वोट चाहे किसी को दे दो, बीजेपी को मत देना।

8 thoughts on “नंदीग्राम में किसान महापंचायत में बलबीर सिंह राजेवाल ने प्रधानमंत्री को कहा- देश को पाकिस्तान से खतरा नहीं मोदी हैं

  1. Hello, Neat post. There is a problem together with your web site in internet explorer, would test this… IE nonetheless is the marketplace chief and a big component to other folks will pass over your fantastic writing due to this problem.

  2. F*ckin’ remarkable issues here. I’m very happy to look your post. Thank you a lot and i’m having a look ahead to touch you. Will you kindly drop me a mail?

  3. Thank you for another great post. Where else could anybody get that type of information in such an ideal way of writing? I’ve a presentation next week, and I am on the look for such info.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *