नंदीग्राम में किसान महापंचायत में बलबीर सिंह राजेवाल ने प्रधानमंत्री को कहा- देश को पाकिस्तान से खतरा नहीं मोदी हैं
- किसान नेता पश्चिम बंगाल समेत चुनावी राज्यों में बीजेपी के खिलाफ प्रचार अभियान चला रहे हैं।
हाबड़ा। नंदीग्राम में किसान महापंचायत में बलबीर सिंह राजेवाल के बिगड़े बोल, पीएम मोदी को देश के लिए पाकिस्तान से भी ज्यादा खतरनाक बताया। किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिंदुस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा करार दिया है। पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में किसान महापंचायत में राजेवाल ने कहा कि देश को पाकिस्तान या किसी देश से उतना खतरा नहीं है, जितना नरेंद्र मोदी से।
राजेवाल ने महापंचायत में कहा कि आज हमें महसूस हुआ कि यह सरकार सिर्फ वोट लेना ही जानती है। इसे वोट की चोट देनी चाहिए। आप जिसे चाहो उसे वोट दे दो, मोदी को वोट मत दो। मोदी देश के लिए आज सबसे बड़ा खतरा है। हमें पाकिस्तान से खतरा नहीं है, हमें किसी देश से कोई खतरा नहीं है, खतरा है अगर देश को तो नरेंद्र मोदी से।
तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर महीनों से आंदोलन कर रहे किसान नेता पश्चिम बंगाल समेत चुनावी राज्यों में बीजेपी के खिलाफ प्रचार अभियान चला रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार को नंदीग्राम समेत बंगाल में कई जगहों पर महापंचायत की। बीजेपी और केंद्र सरकार के विरोध के नाम पर कुछ किसान नेता सारी मर्यादाएं भूल रहे हैं।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव टीएमसी और बीजेपी के लिए नाक की लड़ाई बन गई है। ऐसे में किसान नेताओं ने बीजेपी को हराने के लिए पश्चिम बंगाल में अपनी पूरी ताकत लगा दिया है। नंदीग्राम में ममता बनर्जी और कभी उन्हीं के बेहद खास रहे सुवेंदु अधिकारी के बीच मुकाबला है। यहां संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार को महापंचायत की और वोटरों से अपील की कि अपना वोट चाहे किसी को दे दो, बीजेपी को मत देना।
Hi, Neat post. There’s an issue together with your site in internet explorer, could test thisK IE still is the market leader and a huge portion of other folks will pass over your magnificent writing because of this problem.
Hi there would you mind stating which blog platform you’re working with? I’m planning to start my own blog in the near future but I’m having a tough time making a decision between BlogEngine/Wordpress/B2evolution and Drupal. The reason I ask is because your design and style seems different then most blogs and I’m looking for something unique. P.S Apologies for being off-topic but I had to ask!
Excellent blog right here! Additionally your website lots up fast! What host are you the usage of? Can I get your associate hyperlink in your host? I wish my web site loaded up as fast as yours lol