Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

इंडियन वॉटर वर्क्स एसोसिएशन IWWA के 58वें वार्षिक सम्मेलन में बलरामपुर के कार्यपालन अभियंता पंकज जैन सम्मानित

  • शेख हसन खान, रायपुर 

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में जिले में पदस्थ लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता पंकज जैन को इंडियन वाॅटर वकर््स एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन संभाजीनगर महाराष्ट्र के मुंबई सेंटर में एम एल अग्रवाल ने प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन वॉटर वर्क्स एसोसिएशन IWWA के 58वें वार्षिक सम्मेलन में जल आपूर्ति तथा शिक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, बलरामपुर के कार्यपालन अभियंता पंकज जैन को सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी इस वर्ष संभाजीनगर (महाराष्ट्र) में आयोजित की गई, जिसका आयोजन IWWA के मुंबई सेंटर द्वारा किया गया।

इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत के सभी राज्यों से जल विशेषज्ञ, अभियंता, प्रशासक एवं शोधकर्ता शामिल हुए साथ ही अमेरिका, मलेशिया, इंग्लैंड सहित कई अन्य देशों के प्रतिनिधियों की सहभागिता ने सम्मेलन को वैश्विक स्वरूप प्रदान किया। सम्मेलन के दौरान जल आपूर्ति व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल उपलब्धता, अपशिष्ट जल प्रबंधन, सतत विकास तथा आधुनिक तकनीकों के प्रयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन मंथन किया गया। इसी क्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता पंकज जैन द्वारा जल क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों,राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में दिए गए लेक्चर और नवाचारपूर्ण प्रयासों को देखते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया, जिसकी विशेषज्ञों ने मुक्त कंठ से सराहना की।

ज्ञात हो कि इससे पूर्व श्री पंकज जैन गरियाबंद जिले के आदिवासी बच्चों को निःशुल्क सीजीपीएससी व्यापम आदि की तैयारी करने हेतु भी पुरस्कृत किया जा चुका है तथा मानव विकास संस्थान रायपुर द्वारा वर्ष 2024 के श्रेष्ठ अभियंता का पुरस्कार भी पूर्व में शासन एवं संस्थाओं द्वारा प्रदान किया गया है। यह सम्मेलन न केवल देश-विदेश के विशेषज्ञों के अनुभव साझा करने का प्रभावी मंच साबित हुआ, बल्कि भारत में जल प्रबंधन को और अधिक सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी रहा।