Recent Posts

January 26, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नेशनल हाईवे 130-सी गरियाबंद बारुका के पास बराती ट्रक पलटी, 43 लोग घायल, एक की मौत

1 min read
  • घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, मची अफरा-तफरी
  • शेख़ हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। आज गुरुवार रात 09 बजे के आसपास नेशनल हाईवे 130- सी में ग्राम बारुका के पास बाराती ट्रक पलटने से 43 से अधिक लोगो के घायल होने के साथ एक की मौत हो जाने की जानकारी मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग ज़िले के ग्राम केसरा से गरियाबंद से लगे ग्राम मोहेरा में बराती ट्रक 1109 आई हुई थी जो आज रात 9 बजे वापसी दुर्ग जाते हुए ग्राम बारुका के पास अनियंत्रित हो कर पलट गई। बाराती ट्रक में बड़ी संख्या में महिलायें और पुरुष सवार थे जिसमें घटना के बाद 40 से 50 लोगो घायल होने की खबर है।

वही समाचार लिखे जाने तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। घटना के बाद अस्पताल में अफ़रा तफ़री मच गई एंबुलेश और पुलिस वालों की मदद से घायलो को ज़िला अस्पताल पहुँचाया जा रहा है, वही 30से अधिक घायल को अब तक ज़िला अस्पताल पहुँचाया जा चुका है जिनका उपचार जारी है। वही अन्य घायलों के लिये भी एंबुलेश और पुलिस के वाहन लगे हुए है।

इधर घटना की सूचना मिलते अपर कलेक्टर अविनाश भोई, एसडीएम भूपेंद्र साहू, एडिसनल एसपी चंद्रेश ठाकुर मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा तत्काल वाहन की व्यवस्था कर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्रशासन द्वारा तत्काल वाहन की व्यवस्था कर गंभीर घायलों को रायपुर रिफर कराया गया।

दूसरी ओर घटना की सूचना मिलने ही बड़ी संख्या में स्थानीय युवा जिला अस्पताल पहुंचे। युवा नेता सन्नी मेमन, हेमंत सांग, योगेश बघेल, रिखी राम यादव, जुनैद खान, नादिर कुरैशी, मनोज कंवर, राज दे, राहुल कुतलहरे सहित अन्य युवा घायलों को वाहनों से अस्पताल पहुंचने में मदद की।