Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बरगढ़ व्यापारिक संघ ने ग्लब्स एवं सेनेटाईजर प्रदान किया

बरगढ़|कोरोना संकट को रोकने में जहां आम खास राजनैतिक एवं गैर राजनैतिक संगठन से लेकर समाजसेवीयों ने हर कदम पर कंधे से कंधा मिला कर योगदान किया वहीं बरगढ़ पुलिस प्रशासन की भूमिका यथेष्ठ सराहनीय रही है। पुलिस प्रशासन ने बडे ही संतुलित भाव से इस विकट परिस्थिति का बडी मुस्तैदी से मुकाबला किया है।

उनकी इस सेवा कार्य के तहत बरगढ़ व्यवसायिक संघ के नेतृत्व में बरगढ़ ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन, बरगढ़ जिला कपड़ा व्यवसायी संघ एवं एफएमसीजी वितरक संघ द्वारा बरगढ़ एसपी पद्मिनी साहु से मुलाकात कर उनका धन्यवाद करते हुए हैंड़ ग्लब्स एवं सेनेटाईजर भेंट के रुप में प्रदान की। मौके पर संघ संपादक प्रदीप देवता, किशोर अग्रवाल, अशोक साहू, राम पंसारी, रवि अग्रवाल, कैलास देवसरीया, किशन शर्मा, एमडी असलम, अशोक मित्तल, शशि झंवर प्रमुख उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *