बारिश की चपेट में बस्तर, घरों में 1 मीटर पानी, दंतेवाड़ा मार्ग बाधित
जगदलपुर । बस्तर में 3 दिनों में हो रही लगातार बारिश से बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर भी इस बारिश की चपेट में आ गया है बताया जा रहा है कि, लगभग आधा दर्जन कॉलोनियो में जल भराव की स्थिती है जहां महापौर व विधायक राहत का जल भराव को किसी तरह से निकासी के लिए रास्ता देख रहे है।
वहीं इंद्रावती नदी भी अपने डेंजर लेवल तक पहुंचने वाली है। करीब १ घंटे में ही नदी में १ मीटर तक पानी बढ़ चुका है। भारी बारिश के चलते शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जहां एक ओर जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई। पिछले 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से शहर के धरमपुरा मार्ग, बिनाका मॉल के सामने, अनुपमा चौक, संजय मार्केट, गीदम रोड में पानी भरने की वजह से राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं रिहाइशी इलाके सन सिटी मोहन नगर जैसे निचली बस्तियों में भी पानी भर गया है।
डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रास्ते पर जलभराव से लोगों को अस्पताल पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नालियों से गंदा पानी निकलकर लोगों के घरों में जा रहा है। लगातार बारिश के चलते शहर के कई निजी शैक्षणिक संस्थाओं ने अवकाश घोषित कर दिया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए निगम प्रशासन के साथ जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन और महापौर जतिन जायसवाल खुद ही प्रभावित क्षेत्र में पहुँचकर कर राहत कार्य में हाथ बटां रहे है।