पीएससी में चयनित नए ऑफिसर्स का बैच पहुँचा महामाया दरबार, पदभार ग्रहण से पहले मत्था टेक लिया आशीर्वाद
रतनपुर: लोक सेवा आयोग (पीएससी) 2019 बैच की परीक्षा में चयन उपरांत अलग अलग विभागों में नियुक्त हुए नए नए अधिकारी आज रतनपुर स्थित महामाया दरबार पहुंचे जंहा अपने अपने कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने जाने से पहले महामाया देवी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
जंहा मंदिर ट्रस्ट द्वारा माँ के आशीर्वाद स्वरूप सभी का महामाया देवी की चुनरी और श्रीफल देकर अभिवादन किया।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष माननीय आसिष सिंह ठाकुर की अनुपस्थिति में उनकी ओर से ट्रस्ट के ट्रस्टी माननीय कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र चंदेल ने सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा सभी को पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों के निर्वहन कर देश प्रदेश में अपने माता पिता तथा नगर का नाम रौशन करने हेतु आग्रह किया।
इन दस अधिकारीयो के समूह में प्रमुख रूप से रतनपुर नगर की गौरव खुशबू श्रीवास (सहकारिता विस्तार अधिकारी), प्रियंका गुप्ता (डिप्टी कलेक्टर) योगेश्वरी बर्मन ,जागेन्द्र साहू, हिमांशु वर्मा,फकीर चरण पटेल (जनपद सीईओ), नीतीश वर्मा (डिप्टी कलेक्टर),प्रशांत पटेल (नायाब तहसीलदार),ब्रिज किशोर यादव(डीएसपी),सिद्धार्थ सिंह चौहान(नायाब तहसीलदार) सभी नव पदस्थ अधिकारियों ने महामाया ट्रस्ट की ओर से मिले अभिवादन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि यंहा आने से एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है अभिवादन पाकर सभी उत्साहित नज़र आये।
उक्त कार्यक्रम में ट्रस्ट की ओर से मनराखन जायसवाल,सन्तोष शर्मा, सुरेश कौशिक, उत्तम तम्बोली,सहित नगर के डॉक्टर राजू श्रीवास, अभिषेक अग्रवाल, रियाज़ अहमद खोखर उपस्थित रहे।