Recent Posts

December 29, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सदर ब्लॉक के किसानों के बीच बैटरी चालित स्प्रे मशीन का वितरण

1 min read
Battery powered spray dispensing machine

सुंदरगढ़। सदर पंचायत समिति, सुंदरगढ़ सम्मेसन कक्ष में 23 सितंबर सोमवार को कृषि तथा किसान सशक्तिकरण विभाग की ओर से किसान सामूदायिक दो सौ किसानों को लेकर आयोजन किया गया।

Battery powered spray dispensing machine

जिला कृषि उपनिर्देशक सुंदरगढ़ के श्री रविनारायण शथपति के अध्यक्षता में सदर विधानसभा निर्वाचिन मंडल के विधायक मान्यवर श्रीमति कुसुम टेटे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जिसमें पंचायत समिति के अध्यक्ष श्रीमति आर नायक, उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार नायक, जिला परिषद के सदस्य श्री शुखलाल मुंडा,जिला वन संरक्षण आधिकारी श्री डॉ. अरूण मिश्र, जिला कृषि आधिकारी  विजय कुमार प्रधान, क्षेत्र विशेषज्ञ श्री  दिगंबर सेठी व सामूदायिक विकास  आधिकारी श्रीमति अनामिना सिंह आदि शामिल होकर उपस्थित किसानों के   सब्जियों की खेती,कीडे से बीमारी पर का रोकथाम, स्प्रे के व्यव्हार के प्रति जानकारी,सवाल-जवाब कार्यक्रम आदि किया गया। अंत में सभी निर्वाचित आदिवासी किसानों  को आइटीडीए सहयोग से एक -एक कर दौ सौ किसानों को स्प्रे मान्यवर विधायिका के उपस्थिति में बंटा गया। सभी कार्यक्रम को सदर ब्लाक अधिकारी नारायणचंद्र व सभी गांव कृषि कर्मचारी बीटीएम, एटीएम व कृषकबंधु सहयोग कर संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *