घर पर ही रहकर जीतेंगे कोरोना से जंग, मैनपुर एसडीएम ने लाॅकडाउन को लेकर ओडिसा सीमाओं का किया निरीक्षण
1 min read- एसडीएम ने जन सामान्य से लेकर लाॅकडाउन को सफल बनाने स्थानीय प्रशासन से सहयोग की अपील
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
मैनपुर – अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर श्रीमती अंकिता सोम आज बुधवार को मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र से लगे ओडिसा सीमा एंव अन्य जिला धमतरी सीमाए क्षेत्रों का निरीक्षण कर रात 09 बजे से सभी सीमाओं को सील करने और वंहा निगरानी के लिए कर्मचारी तैनात करने संबधित तैयारियोें का जायजा लियाl साथ ही पुरे मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के 74 ग्राम पंचायतो के सरपंच एंव सचिवों और स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया है कि लाॅकडाउन का शासन के निर्देशानुसार कडाई से पालन किया जाएl इस दौरान एसडीएम मैनपुर श्रीमती अंकिता सोम ने आम जनता से कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर पर रहकर हर संभव सावधानी बरतने की अपील की हैl
साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू होने वाले प्रतिबंधो को मानने और जिला प्रशासन के प्रयास को सफल बनाने की अपील लोगो से किया हैl श्रीमती अंकिता सोम ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सबसे बेहतर उपाय घर पर रहकर ही इसके प्रभाव में आने से स्वंय को बचाना ही हैl
- उन्होने लोगो को अनावश्यक घर से बाहर नही निकलने सार्वजनिक रूप से इक्कठा होकर भींड जैसी स्थिति नही बनाने की सलाह दी हैl साथ ही लाॅक डाउन के दौरान शासन के द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करने को कहा है, एसडीएम ने कहा कि हम सभी आपसी सहयोग से घर पर रहकर ही कोरोना संक्रमण की चैन को तोडेंगे और कोरोना से जंग जीतेंगे।
एसडीएम अंकिता सोम ने कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सोशल मिडिया सहित अन्य माध्यमों से प्रसारित होने वाली कथित भ्रमक सूचनाओं अफवाहों से भी सावधान रहने की अपील आमजनो से की हैl आम नागरिकों से अपील करते हुए आगे कहा यदि किसी ने कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया है या ऐसे किसी व्यक्ति के सम्पर्क में आए है जिन्होने कोरोना वायरस प्रवाहित क्षेत्र की यात्रा की है, तो वे अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराए जिससे उनके मन में किसी भी प्रकार की शंका न रहेl तथा वायरस से संक्रमित पाए जाने पर तत्काल उपचार किया जा सके। एसडीएम ने कहा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए संक्रमित व्यक्ति के निकट में आने से बचे, अपने हाथ साबुन से बार बार धोते रहे , आंख व नाक को छुने से बचे, सामान्य सर्दी खांसी , बुखार आने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह ले खांसते छिकते समय रूमाल का उपयोग किया जाये तथा हाथ मिलाने से बचे।
लाॅक डाउन का कडाई से पालन कराने सडक पर उतरे अधिकारी
आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंकिता सोम के साथ विकासखण्ड क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी जंहा ओडिसा सीमा से लगे ग्रामों व अन्य जिला से लगे सीमाओ झरियाबाहरा जैसे, ग्रामों में पहुचे और लाॅक डाउन का कडाई से पालन कराने का निर्देश दिया है,मैनपुर विकासखण्ड के गौरगांव, गरीबा, अमली, झरगांव, जैसे क्षेत्र जो ओडिसा सीमा से लगा है उन सीमाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। इस दौरान मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव , तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान, थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर ,पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार ध्रुर्वा एंव स्थानीय सरपंच जनपद सदस्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे ।