Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बेदान्त वरदान नहीं अभिशाप- सुरेश पुजारी

1 min read
  • जिले में प्रदुषण की हालत चिंताजनक, नदी का पानी दूसित हुवा
  • ब्रजराजनगर

बेदान्त जिले के किए वरदान नही अभिशाप बन गया है। जब वेदांत आया था तो हमसब ने सोचा था कि जिले का विकाश होगा तथा स्थानीय लोगो को नोकरी मिलेगी मगर वेदांत द्वारा पूरे जिले को उसके कारखाने से निकलने वाले जहरीले राख का डंपिंग यार्ड बना दिया है. आसपास की नदियां जैसे इब, भेडेंन, महानदी के पानी को दूसित कर दिया है. हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है. यह आरोप बरगढ़ लोकसभा के सांसद, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा वर्तमान भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सुरेश पुजारी ने लगाया है. श्री पुजारी ने आगे कहा कि मैने इसके लिए राज्य और केंद्र दोनो ही सरकारों से शिकायत की है मेने पहले भी इस विसय में लोकसभा में सवाल उठाया था तथा आगे भी उठाता रहूंगा।

श्री पुजारी ने आगे कहा कि में इस संदर्भ में प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड तथा सम्बंधित मंत्रालय में भी शिकायत दर्ज करवाऊंगा श्री पुजारी ने वेदांत पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान वेदांत के कारण ही पूरे जिले में वायु प्रदुषण,पानी प्रदुषण चरम पर है. यही नही वेदांत के आने से जिले में गर्मी के दिनों में भी पारा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। वेदांत द्वारा स्थानीय लोगो को नोकरी भी काफी कम संख्या में दी जा रही है। जबकि यह कम्पनी यहां की पानी, बिजली, कोयला, सबकुछ स्तेमाल कर रहा है साथ ही जब यह कम्पनी स्थापित हुई तो यहाँ के लोगो ने अपनी जमीन गवांकर बेघर हुए है मगर जिले के लोगो को कोई फायदा नही पहुंचा.

इसी विसय में जब thenewdunia.com ने ब्रजराजनगर के विधायक श्री किशोर महंती से पूछा तो श्री महंती ने कहा कि वेदांत द्वारा जो भी राख गैरकानूनी तरीके से फेका जा रहा है में उसके खिलाफ हूँ जो भी गैरकानूनी तरीके से राख डाल रहा है. जिला प्रसासन को चाहिए कि ऐसे लोग ओर कारखाने के ऊपर कानूनी कार्यवाही करें में किसी कारखाने जे खिलाफ नही हूँ. कारखाना होगा तो राख भी निकलेगा मगर कारखाना को चाहिए कि वह सरकार द्वारा निर्धारित नियमो के अंतर्गत एसपोइंट बना कर उसमें राख डाले ताकि ना तो स्थानीय लोगो को ही असुविधा हो और ना ही कारखाना चलने में कोई असुविधा हो. इसी विसय में thenewdunia.com ने कॉंग्रेस के नेता तथा झारसुगुड़ा में कांग्रेस के उम्मीदवार रहे महेंद्र नायक से पूछा तो श्री नायक ने कहा कि जब कम्पनी आई तो एमओयू साइन हुवा था उस समय कम्पनी द्वारा राख के डंपिंग के लिए जो एसपोइंट बनाने के लिए जमीन दिखाई गई थी. वह कहाँ गया क्या वह सिर्फ कागजों में ही था जब कम्पनी बना तो उस समय केंद्र में भाजपा तथा राज्य ने बीजद की सरकार थी. कारखाने से निकलने वाले राख को एसपोइंट में नही डालकर नदी तथा रास्ते के किनारे क्यो डाला जा रहा है. इस तरह के ग़ैरकानूनी राख डालने वालों के ऊपर जिला प्रसासन तथा प्रदुषण विभाग को सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए. में कोई भी ग़ैरकानूनी कार्य के विरुद्ध हूँ।

मालूम हो गत कई माह से वेदांत कम्पनी तथा अन्य कारखानों से निकलने वाली राख को नदी,नाले रास्ते के किनारे , सरकारी तथा गैर सरकारी खाली पड़ी जमीनों के ऊपर डाला जा रहा है जो कि जिले में रहने वाले लोगो के स्वास्थ्य तथा जीवन पर गंभीर छाप छोड़ रहा है. यह राख बरसात के पानी के साथ बहकर नदी में मिलरहा है जिससे पूरे नदी के पानी को दूसित कर रहा है. इस पानी को झारसुगुड़ा जिला ही नही आसपास के कई जिलों के लोग पीने तथा अन्य कामो में उपयोग करते है जिसके कारण आनेवाले समय मे लोगो को काफी गंभीर बीमारी फैलने की आसंका से इंकार नही किया जा सकता. लोगो ने केंद तथा राज्य दोनो ही सरकार को इसपर ध्यान देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *