Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सावधान रहिए, कोरोना ने एक ही दिन 2 आईएएस अधिकारियों को निगला

Be careful, Corona swallows 2 IAS officers on the same day

पटना। इधर देखा जाए तो कुछ दिनों से देशभर में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है, जिससे देश में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। सूचना मिल रही है कि बिहार में संक्रमण से दो आईएएस अधिकारियों की मौत हो गई। आईएएस 59 वर्षीय विजय रंजन का संक्रमण से निधन हो गया। वे चार दिन से पटना एम्स में भर्ती थे। वह पंचायती राज विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत थे।

वहीं दूसरी ओर भी प्रदेश के एक और आईएएस की कोरोना से मौत हो गई। सूचना है कि वैशाल के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ ललन कुमार राय (62) ने भी कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 4157 नए मामले की पहचान की गई। बिहार में मृतकों की संख्या बढकर 1630 हो गई। कोरोना से सावधानी ही बचाव है। घर के बाहर बेवजह न निकले। गाइडलाइन का पालन जरूर करिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...