जंगल बांस लेने गए युवक पर भालू ने किया हमला, घायल युवक को किया रायपुर रिफर
- ग्राम पंचायत तुहामेटा निवासी ऐतराम कमार भालू के हमले से घायल
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
मैनपुर – उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन ऐरिया वन परिक्षेत्र तौरेंगा अंतर्गत ग्राम तुहामेटा के जंगल में कमार युवक बांस बर्तन बनाने के लिए बांस लेने गया था कि जंगली भालू ने युवक पर अचानक पिछे से हमला कर दिया. भालू के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जंहा प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल गरियाबंद और रायपुर रिफर किए जाने की जानकारी मिली है.
मिली जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय मैनपुर से आठ किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत तुहामेटा निवासी ऐतराम कमार पिता ठेनवार कमार उम्र 20 वर्ष दोपहर 02 बजे के आसपास गांव के नजदीक जंगल में बांस बर्तन बनाने के लिए बांस कटाई करने गया था. जब जंगल में युवक ऐतराम बांस की कटाई कर रहा था तब पिछे से एक भालू ने उन पर अचानक हमला कर दिया और, युवक के दाया हांथ को बुरी तरह नोंच डाला साथ ही शरीर के कई हिस्सो में खरोच डाला. युवक गंभीर रूप से घायल हो गया युवक के द्वारा जोर जोर से चिल्लाने पर भालू जंगल की तरफ भाग गया. घायल युवक को ग्रामीणो ने मैनपुर अस्पताल लाया जंहा प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल व रायपुर रिफर किया है. वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा नंदलाल वेदव्यास ने घायल व्यक्ति को तत्काल आर्थिक मदद 1 हजार रूपया प्रदान किया है ।