Recent Posts

February 1, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती अभ्यारण क्षेत्र के जंगल में भालू ने किया ग्रामीण पर हमला, घायल जिला अस्पताल रेफर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन ऐरिया वन परिक्षेत्र तौरेंगा अंतर्गत फुलझर बीट कक्ष क्रमांक 1079 में आज गुरूवार सुबह एक ग्रामीण वनोपज संग्रहण करने जंगल गया था कि अचानक जंगली भालू ने ग्रामीण पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह घायल कर डाला ग्रामीण के जोर जोर से चिल्लाने पर भालू वहां से भागा।

घायल ग्रामीण को संजीवनी एक्सप्रेस 108 के माध्यम से मैनपुर अस्पताल लाया गया जहां प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल गरियाबंद रिफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम फुलझर निवासी हुमन पिता केशर सिंह नेगी आज गांव से लगे जंगल में वनोपज संग्रहण करने गया था और अचानक उसके ऊपर भालू ने हमला कर उसे घायल कर दिया जिसे मैनपुर अस्पताल में उपचार के दौरान तौरेंगा वन परिक्षेत्र के वनपाल परमेश्वर डडसेंना तत्काल पहुचकर प्रारंभिक सहायता राशि प्रदान किया।