कोर्ट में सुनवाई के पहले भू- माफिया के आलीशान रेस्टोरेंट पर चला बुलडोजर, बवाल
1 min read- जबलपुर ।
जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम प्रशासन ने संयुक्त टीम बनाकर भू माफिया के खिलाफ जबलपुर के नौदरा ब्रिज इलाके में कार्रवाई की है। प्रशासन ने यहां स्थित दरबार रेस्टारेंट को नेस्तनाबूत कर दिया है। यह रेस्टारेंट भू माफिया अभय जैन, हर्ष जैन और अब्दुल रज्जाक का बताया जा रहा है, जिसका संचालन अभय जैन का बेटा हर्ष जैन कर रहा था।
भू-माफिया के खिलाफ की गई इस कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके को छावनी बना दिया गया था. मौके पर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और नगर निगम के अधिकारियों मौजूद थे। बताया जाता है कि दरबार रेस्टारेंट के खिलाफ आज न्यायालय में सुनवाई होना थी, लेकिन उसके पूर्व ही जिला प्रशासन ने इस कार्रवाई को अंजाम दे दिया है। अपर कलेक्टर संदीप जीआर के मुताबिक नौदरा ब्रिज स्थित दरबार रेस्टारेंट बिना नगर निगम की अनुमति और बिना नक्शा पास किए बनाया गया था, जिसकी लगातार शिकायतें मिल रही थी।
जिला प्रशासन के अधिकारियों की माने तो जहां पर रेस्टारेंट बना था उस जमीन की कीमत करीब 2.5 करोड़ रु है, जिसे मुक्त कराया गया है, वहीं कार्रवाई से नाराज़ रेस्टारेंट मालिक हर्ष जैन ने जिला प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया है।