दुर्गम आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का मिल रहा लाभ
- उमेश उर्फ गोलू वर्मा, गरियाबंद
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक सुविधाओं का हुआ शुरुआत
गरियाबंद। जिले में दूर स्थित दुर्गम एवं पहुंचविहीन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं दिए जाने। हेतु मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना की शुरुआत0 2 अक्टूबर 2019 को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा शुभारंभ किया गया जिले के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं एवं मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना अंतर्गत 14 हॉट बाजार छुरा विकासखंड नागझर, फुलझर, गाड़ाघाट, चुरकी दादर, विजयपाल, गरियाबंद विकासखंड मे पोटिया, और रावण डिग्गी, आमदी, द मनपुर, विकासखंड में भूत बेड़ा, जुगाड़, कुकड़ी, गरीबा चिकली, संचालन किया जा रहा है।
कोविड प्रभाव के पूर्व जिले में 45 हजार 669 मरीजों की जांच कर 39 हजार 122 हितग्राहियों दवाइयां वितरित किया गया तथा वर्ष अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 मेहाट बाजार में 348 पुरुष 219 महिला 566 हितग्राहियों को कल लाभान्वित किया गया