Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं का ग्रामो में बेहतर क्रियान्वयन हो : श्रीमति रोक्तिमा यादव

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • ग्राम पंचायत सचिव स्थापना दिवस में जिला पंचायत सीईओ के हाथों सम्मानित हुए 10 ग्राम पंचायतों के सचिव

गरियाबंद – जिला मुख्यालय गरियाबंद में आज गुरूवार को ग्राम पंचायत सचिव संघ स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति रोक्तिमा यादव, जनपद सीईओ करुण कुमार डेहरिया, के साथ अलग-अलग ब्लॉक के सरपंच संघ अध्यक्ष भी शामिल हुए कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने वाले सचिवों को सम्मानित किया गया।
जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव ने पंचायत सचिवों को मन लगाकर काम करने पंचायत के विकास के लिए समर्पित रहने और गरीब हितग्राहियों को आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहने को कहा सीईओ श्रीमति यादव ने प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी नरवा गरवा घुरवा बाड़ी एवं गौठान को अच्छे रूप से संचालित कर उसका अधिक से अधिक फायदा लोगों को दिलाने की अपील की।
इस अवसर पर पंचायत सचिव संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण साहू ने कहा कि प्रशासन और मुख्यमंत्री के ज्यादातर आज दिशा निर्देशों का हम पूरा पालन गांव में करवाते हैं हम सचिव वर्षो से गांव गांव में खूब मेहनत कर रहे हैं पहले और अब की स्थिति में काफी बदलाव आया है लोग अब अपनी समस्याएं लेकर सीधे हमारे पास पहुंचते हैं और हमारा भी प्रयत्न होता है कि अधिक से अधिक समस्याओं का निराकरण हो जाए। कार्यक्रम में जनपद पंचायत मैनपुर, गरियाबंद, देवभोग, छुरा, फिंगेश्वर एवं पूरे जिले से ग्राम पंचायत के सचिव बड़ी संख्या में उपस्थित थे।