सावधान… छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी से हाहाकार, एक दिन में 10 हजार मरीज मिले और 53 मरीजों की उपचार के दौरान मौत
1 min readछत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है। वहीं मंगलवार को मिले मरीजों की संख्या ने अब तक के सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए है। बीते 24 घंटे के दौरान 9921 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। वहीं 53 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 1552 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है।
दुर्ग- 1838, रायपुर- 2821, राजनांदगांव- 893, बालोद- 289, बेमेतरा- 276, कवर्धा- 267, धमतरी- 274 बलौदाबाजार- 242, महासमुंद- 468, गरियाबंद- 64, बिलासपुर- 545, रायगढ़- 189, कोरबा- 294, जांजगीर- 155, मुंगेली- 113, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही- 29 सरगुजा- 210, कोरिया- 88, सूरजपुर- 132, बलरामपुर- 67, जशपुर- 209, बस्तर- 85, कोंडागांव- 58, दंतेवाड़ा- 35, सुकमा- 12, कांकेर- 210, नारायणपुर- 05, 06
आज 9921 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 86 हजार 269 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 29 हजार 408 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 52445 हो गई है।