Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दलाल, ठग और बिचैलियों से सावधान रहें बेरोजगार

1 min read

रायपुर, 04 फरवरी 2021/ बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार प्रारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना राज्य में संचालित है। इसके अंतर्गत इच्छुक एवं पात्र आवेदकों से आवेदन पत्र कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, तृतीय तल, उद्योग भवन, रिंग रोड नं.1, तेलीबांधा रायपुर में 15 फरवरी 2021 तक स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक आवेदक आवश्यक दस्तावेज एवं प्रस्तावित योजना के साथ कार्यालय में संपर्क कर आवेदन जमा कर सकते हैं।

इस हेतु कार्यालय में संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करते हुए फार्म पूर्ण कराने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इन योजनाओं के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अधिकारियों से सम्पर्क किया जा सकता है।  मुख्य महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायपुर ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों से फार्म भरवाने, आवेदन बैंक को अग्रेषित करवाने तथा बैंक से ऋण स्वीकृत कराने हेतु रिश्वत की मांग किए जाने की शिकायता प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि कुछ ठगों द्वारा उनकी सेवा शुल्क की राशि आनलाइन भुगतान करने हेतु दूरभाष से सम्पर्क कर बकायदा बैंक खाता नंबर एवं बैंक की जानकारी भी दी जाती है। उन्होंने बेरोजगार युवाओं से ठग, दलाल, बिचैलिया और मध्यस्थ व्यक्तियों की बातों में न फंसने और किसी भी प्रकार की रूपये का लेनदेन व्यक्तिगत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *